क्या नाम जपना काफी है? आंखों में आंसू लिए Anushka ने प्रेमानंद महाराज से पूछा सवाल, देखें बातचीत का VIDEO
विराट कोहली के फैंस को कल बड़ा झटका लगा. क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. जहां इसके बाद आज विराट और अनुष्का शर्मा वृंदावन पहुंचे हैं, जहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज जी से आर्शीवाद लिया है.

सोमवार का दिन क्रिकेट लवर्स के लिए काफी इमोशनल था. टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया. 14 साल तक उन्होंने सफेद कपड़े पहनकर देश के लिए मैदान में दम दिखाया. अब उन्होंने इस लंबे और शानदार सफर को रोकने का फैसला किया.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा' टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए मुझे 14 साल हो गए. मैंने इसमें जी-जान लगाई और बदले में इससे बहुत कुछ पाया. मैं शुक्रगुजार हूं और दिल से विदा ले रहा हूं... #269, साइनिंग ऑफ.' इस अनाउंसमेंट के बाद आज 13 मई को विराट और अनुष्का वृंदावन पहुंचे.
टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाने के सिर्फ एक दिन बाद ही विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा दिल्ली की भीड़-भाड़ से दूर, वृंदावन के शांत माहौल की ओर निकल पड़े. मंगलवार को दोनों ने श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से उनका आशीर्वाद लिया. विराट और अनुष्का सफेद सादे कपड़ों में, चेहरे पर मास्क लगाकर, एक सामान्य टैक्सी से पहुंचे.
बताया प्रभु की कृपा का मतलब
प्रेमानंद महाराज ने अनुष्का विराट को देख पूछा क्या वे खुश हैं. दोनों ने हां कहा. इसके बाद प्रेमानंद महाराज कहते हैं 'सुनो, हम तुम्हें अपने प्रभु का विधान थोड़ा सा समझाते हैं. बहुत लोग कहते हैं कि हमारे पास पैसा है, यश है, बड़ा घर है. ये सब प्रभु की कृपा है. लेकिन नहीं ऐसा नहीं है. ये जो वैभव, संपत्ति, और प्रसिद्धि है ना ये ‘पुण्य’ का फल है कृपा नहीं और पुण्य तो एक घोर पापी को भी मिल सकता है. उसके भी पूर्व जन्मों के कुछ अच्छे कर्म होंगे, जो उसे ऐश्वर्य दे देते हैं.'भगवान की कृपा मानी जाती है अंदर का चिंतन बदलना.
क्या नाम जपना काफी है?
इस दौरान अनुष्का के आंखों में आंसू थे. उन्होंने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि क्या नाम जपने से हो जाएगा. इस पर महाराज ने कहा कि यकीनन भगवान का नाम लेने से सबकुछ हो जाता है, लेकिन ज्यादा नाम जपने की होड़ नहीं होनी चाहिए.
बच्चे नहीं थे साथ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों एक छोटी-सी कार से उतरते नजर आते हैं और जल्दी से एक आश्रम के भीतर चले जाते हैं. इस बार उनके बच्चे वामिका और अकाय साथ नहीं थे, जबकि पहले अक्सर वे अपने परिवार के साथ ही ऐसे दौरों पर जाते रहे हैं.
इस साल में दूसरी बार किए दर्शन
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट सीरीज के बाद भारत लौटने के बाद इस साल जनवरी में विराट और अनुष्का वृंदावन गए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज अनुष्का की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने विराट कोहली को अपनी पीढ़ी के सबसे सफल व्यक्तियों में से एक होने के बावजूद जमीन से जुड़े रहने और वफादार बने रहना सिखाया है.