Begin typing your search...

AUS vs ENG: ट्रैविस हेड ने किया खुलासा, स्टीव स्मिथ का खास प्लान आया काम; यूं ही नहीं मिली ऑस्ट्रेलिया को जीत

ट्रैविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से मैच को जीत लिया. वहीं मैच के बाद हेड ने कप्तान स्टीव स्मिथ के खास प्लान का खुलासा किया.

AUS vs ENG: ट्रैविस हेड ने किया खुलासा, स्टीव स्मिथ का खास प्लान आया काम; यूं ही नहीं मिली ऑस्ट्रेलिया को जीत
X
( Image Source:  ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 22 Nov 2025 5:19 PM

AUS vs ENG 1st Test Match: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया. इस मैच को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीतकर सीरीज का शानदार तरीके से आगाज किया. पहले दिन जिस तरह से गेंदबाजों को पर्थ की पिच पर मदद मिल रही थी, उसको देखकर दूसरे दिन लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के लिए 205 रन का लक्ष्य हासिल करना काफी कठिन होगा.

लेकिन जिस तरह से ट्रैविस हेड ने बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया उनके सामने इंग्लैंड के गेंदबाज बेबस दिखे. वहीं मैच जीतने के बाद हेड ने बताया कि आखिर कप्तान स्टीव स्मिथ का प्लान कैसे टीम के लिए जीत का वरदान बन गया?

हेड ने किया स्मिथ के प्लान का खुलासा

इस मैच की पहली पारी में ट्रैविस हेड को नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था और नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए ट्रैविस हेड कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे. पहली पारी में हेड के बल्ले से महज 21 रन ही निकल पाए थे. लेकिन दूसरी पारी में ट्रैविस हेड को ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया.

ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए हेड ने दूसरी पारी में 123 रनों की अहम पारी खेली. मैच के बाद हेड ने बताया कि "इस रन चेज में मुझे ओपनिंग पर भेजने का फैसला स्टीव स्मिथ का था और मैं ओपनिंग में बल्लेबाजी करने के लिए बेताब था.”

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

इस मैच की पहली पारी में जहां इंग्लैंड की टीम ने 172 रन बनाए थे तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में महज 132 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 172 रन बनाकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा. ऑस्ट्रेलिया ने मैच के दूसरे दिन इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ट्रैविस हेड ने 16 चौके और 4 छक्के की मदद से 123 रन और मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली थी. इस जीत के साथ कंगारू टीम ने अब 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख