Ashes 2025 ENG Vs AUS: पर्थ टेस्ट के पहले दिन ही गिरे 19 विकेट, 100 साल में पहली बार हुआ यह कारनामा; मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास
मिचेल स्टार्क ने पर्थ में एशेज 2025 के पहले टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड को सिर्फ 172 पर समेटते हुए अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/58 दर्ज किया. इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स का पहले बल्लेबाज़ी चुनने का फैसला स्टार्क की घातक गेंदबाज़ी के सामने बुरी तरह फेल हो गया. इंग्लैंड की पारी सिर्फ 197 गेंदों में खत्म हो गई, जो एशेज इतिहास की तीसरी सबसे छोटी पहली पारी है. स्टार्क ने 1990/91 के बाद पहला 7-विकेट हॉल लेकर ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन ही बड़े फायदे में ला दिया.
Ashes 2025 Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने पर्थ स्टेडियम में शुक्रवार को एशेज 2025 के ओपनिंग टेस्ट की पहली ही गेंद से इंग्लैंड पर कहर बरपाते हुए टेस्ट इतिहास के अपने करियर का श्रेष्ठ प्रदर्शन (7/58) किया. उनकी घातक गेंदबाज़ी के आगे इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 172 रन पर सिमट गई. हालांकि, पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट महज 123 रन पर निकाल लिए.
कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. वहीं, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर ने 2-2 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलेक्स कैरी ने 26, कैमरून ग्रीन ने 24, ट्रैविस हेड ने 21 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 17 रन बनाए. 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए.
पर्थ स्टेडियम में टेस्ट के पहले दिन विकेट
- 2025: 19 (ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड)
- 2024: 17 (ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत)
- 2018-23: 15 (चार टेस्ट)
पिछले 100 सालों में एशेज टेस्ट के पहले दिन सबसे ज़्यादा विकेट
- 19 पर्थ स्टेडियम 2025 (इंग्लैंड 10, ऑस्ट्रेलिया 9)
- 17 ट्रेंट ब्रिज 2001 (इंग्लैंड 10, ऑस्ट्रेलिया 7)
- 17 लॉर्ड्स 2005 (ऑस्ट्रेलिया 10, इंग्लैंड 7)
इससे पहले, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी, लेकिन उनका फैसला तुरंत उलटा पड़ गया. तेज़ और उछाल भरी पिच पर स्टार्क अपनी पूरी रफ्तार और सटीकता के साथ उतरे और पहले ही ओवर में जैक क्रॉली को स्लिप में कैच कराकर आउट कर दिया. यह स्टार्क के करियर का 24वां मौका था, जब उन्होंने किसी पारी के पहले ही ओवर में विकेट लिया, जो उनकी शुरुआती सफलता की खूबी को फिर साबित करता है.
रूट भी खाता नहीं खोल पाए
इंग्लैंड की उम्मीदें एक बार फिर जो रूट पर टिकी थीं, लेकिन स्टार्क के सामने वह भी शून्य पर लौट गए. शुरुआती स्पेल में स्टार्क ने हवा और सीम को शानदार तरीके से मिलाते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और इंग्लैंड को पावरप्ले में ही बैकफुट पर धकेल दिया.
हैरी ब्रुक (52) और ओली पोप (46) ने कुछ देर संभालने की कोशिश की, लेकिन यह साझेदारी भी लंच के बाद ज्यादा देर टिक नहीं पाई. डेब्यूटेंट ब्रेंडन डॉगेट ने बेहतरीन लाइन-लेंथ के साथ 2/27 झटके और इंग्लैंड की उम्मीदों को और कमजोर कर दिया.जैसे ही ब्रुक आउट हुए, इंग्लैंड की पारी पूरी तरह ढह गई और टीम 55 ओवर भी पूरे नहीं कर सकी.
स्टार्क का रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन
स्टार्क के आंकड़े: 7 विकेट, 58 रन — करियर बेस्ट.
इससे पहले उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े थे:
- 6/9 बनाम वेस्टइंडीज (किंग्स्टन, 2025)
- 6/48 बनाम भारत (एडिलेड, 2024)
- पर्थ स्टेडियम में इससे बेहतर गेंदबाज़ी आज तक किसी ने नहीं की.
ऐतिहासिक उपलब्धियां - स्टार्क ने रचा नया इतिहास
स्टार्क की 7/58 के साथ कई बड़े रिकॉर्ड बने:;
- टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी
- पर्थ स्टेडियम का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी विश्लेषण
- 21वीं सदी में ऑस्ट्रेलिया में एशेज टेस्ट में सिर्फ दूसरा 7-विकेट हॉल
- 1990/91 के बाद पहला मौका जब किसी गेंदबाज़ ने एशेज टेस्ट के पहले दिन 7 विकेट लिए (पिछली बार क्रेग मैकडर्मॉट ने WACA में 8 विकेट लिए थे)
इतिहास में दर्ज हुआ इंग्लैंड का ढहना — सबसे छोटी पारियों में शामिल
इंग्लैंड की 172 रन की पारी केवल 197 गेंदों तक ही चली. यह एशेज के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया में सबसे छोटी पहली पारियों में तीसरे स्थान पर है;
- 143 गेंद – इंग्लैंड, 1887, सिडनी
- 193 गेंद – ऑस्ट्रेलिया, 1902, मेलबर्न
- 197 गेंद – इंग्लैंड, 2025, पर्थ
इतिहास कहता है कि पर्थ में बैटिंग करने वाली टीम आमतौर पर मैच जीतती है, लेकिन इंग्लैंड ने इस ट्रेंड को बुरी तरह तोड़ दिया.
इंग्लैंड की गलतियां उजागर
इंग्लैंड ने युवा स्पिनर शोएब बशीर को बाहर बैठाकर ऑल-पेस अटैक उतारा, लेकिन उन्हें उम्मीद के मुताबिक मदद नहीं मिली. गेंदबाज़ी की रणनीति और बल्लेबाज़ी का ढहना, दोनों ही पहले दिन इंग्लैंड को भारी नुकसान पहुंचा गए.





