AUS vs ENG: एशेज सीरीज के इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा, जानें दोनों टीमों पर क्या लगा 'कलंक'
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले मैच में एक ऐसा कारनामा देखने को मिला जो आजतक एशेज सीरीज के 143 साल के इतिहास में देखने को नहीं मिला है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के नाम पहले ही दिन एक 'कलंक' लग गया.
AUS vs ENG 1st Test, Day 1: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक एशेज की शुरुआत हो चुकी है. पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. मैच में इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, लेकिन मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लिश बल्लेबाज ज्यादा देर पिच पर टिक नहीं पाए और इंग्लैंड की पहली पारी पहले ही दिन 172 रनों पर सिमट गई थी.
इसके बाद बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और शून्य पर ही टीम को पहला बड़ा झटका लगा. वहीं एशेज सीरीज 2025 के इस पहले मैच में एक ऐसा कारनामा देखने को मिला, जो आजतक नहीं हुआ था. पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पर एक बड़ा कलंक लग गया.
143 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
इस मैच इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन बल्लेबाजी में टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में इंग्लैंड को जैक क्रॉली के रूप में पहला बड़ा झटका शून्य पर लगा, मिचेल स्टार्क ओवर की आखिरी गेंद पर जैक क्रॉली को पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को भी बल्लेबाजी के दौरान पहला झटका पहले ही ओवर में लगा. जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड की तरफ से पहला ओवर डाला और दूसरी ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को जेक वेदराल्ड के रूप में पहला झटका दिया. डेब्यू मैच में वेदराल्ड बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. एशेज सीरीज के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को पहला झटका शून्य पर लगा हो.
मिचेल स्टार्क ने झटके 7 विकेट
इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने काफी शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. मिचेल स्टार्क ने पहली पारी में कुल 7 विकेट हासिल किए. जिसके चलते इंग्लैंड की पहली पारी महज 172 रनों पर सिमट गई थी. टेस्ट क्रिकेट में ये पहली बार हुआ जब मिचेल स्टार्क ने एक पारी में 7 विकेट हासिल किए हो. इससे पहले स्टार्क ने 9 रन देकर 6 विकेट एक पारी में हासिल किए थे.
वहीं इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ओली पोप ने 46 और विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने 33 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के सात बल्लेबाज पहली पारी में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए.





