IND vs SA: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए कप्तान शुभमन गिल, जानें किस खिलाड़ी को मिलेगा Playing 11 में मौका
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल बाहर हो गए हैं. गिल को पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था, फिलहाल उनको छुट्टी मिल चुकी है.
India vs South Africa 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था, वहीं इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल इंजर्ड होकर मैदान से बाहर चले गए थे, जिसके बाद दूसरी पारी में भी गिल बल्लेबाजी करते हुए दिखाई नहीं दिए थे.
अब टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है, कप्तान शुभमन गिल इंजर्ड होकर गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हो गए हैं. अब बड़ा सवाल ये है कि कप्तान गिल की जगह प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा?
शुभमन गिल की गर्दन में लगी थी चोट
बता दें, कोलकाता टेस्ट की पहली पारी के दौरान कप्तान शुभमन गिल को एक स्विप शॉट लगाते हुए गर्दन में इंजरी हो गई थी, इसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया था. गिल को गर्दन में ब्रेस लगाकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, जिसके वे टीम इंडिया के साथ गुवाहाटी में भी दिखे. हालांकि गिल अभी मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है, जिसके चलते उनको दूसरे टेस्ट से बाहर बैठना पड़ेगा.
बीसीसीआई ने गिल की इंजरी को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया था कि शुभमन गिल को बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया और अगले दिन छुट्टी दे दी गई थी. शुभमन को दिए गए उपचार पर अच्छा असर हो रहा है और वह 19 नवंबर, 2025 को टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करती रहेगी और दूसरे टेस्ट में उनके खेलने पर फैसला उसी के अनुसार लिया जाएगा."
इस खिलाड़ी को मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका!
शुभमन गिल के दूसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि अब उनकी जगह किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा और कौनसा खिलाड़ी दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देगा. रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल की जगह प्लेइंग इलेवन में बाएं हाथ के बल्लेबाज साईं सुदर्शन को शामिल किया जाएगा, जिनको प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया था.
इसके अलावा कप्तान गिल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. ये पहली बार होगा जब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे.





