Begin typing your search...

स्मृति मंधाना को बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल ने दिया खास सरप्राइज, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो, फैंस के रिएक्शन भी वायरल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना जल्द ही पलाश मुच्छल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. उससे पहले पलाश मुच्छल ने उनको एक खास सरप्राइज दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

स्मृति मंधाना को बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल ने दिया खास सरप्राइज, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो, फैंस के रिएक्शन भी वायरल
X
( Image Source:  instagram/palash_muchhal )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 21 Nov 2025 3:13 PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे सिंगर पलाश मुच्छल के साथ सगाई कर ली है. दोनों की जोड़ी को सालों से एकसाथ देखा जाता रहा है और उनके रिश्ते को लेकर अक्सर चर्चाएं होती थीं. अब इस खूबसूरत रिश्ते को एक नई मंजिल मिल गई है, जिसकी झलक खुद पलाश ने एक खास वीडियो के जरिए फैंस के सामने रखी.

सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है. फैंस स्मृति और पलाश को जमकर प्यार दे रहे हैं और कमेंट सेक्शन में बधाइयों की बौछार कर रहे हैं. सगाई के बाद अब कपल की शादी की तैयारियों को लेकर भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

डीवाई पाटिल स्टेडियम में किया सरप्राइज प्रपोजल

पलाश मुच्छल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे स्मृति की आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें डीवाई पाटिल स्टेडियम लेकर जाते दिखाई देते हैं. स्टेडियम के बीचोंबीच पहुंचकर उन्होंने स्मृति की आंखों से पट्टी हटाई और अचानक घुटने पर बैठकर प्रपोज़ कर दिया. इसके बाद स्मृति ने अंगूठी पहनी और दोनों ने गले मिलकर इस पल को हमेशा के लिए यादगार बना दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे बेहद रोमांटिक बता रहे हैं.

फैंस ने लुटाया प्यार

वीडियो सामने आने के बाद कुछ ही मिनटों में इसको लाखों व्यूज मिल गए. क्रिकेट फैंस, सेलिब्रिटीज़ और संगीत प्रेमियों ने दोनों को शुभकामनाएं भेजीं. स्मृति और पलाश की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया है.

कब होगी दोनों की शादी

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी को लेकर कई तरह की अफवाहें लगातार चल रही थीं. पहले कहा जा रहा था कि शादी 20 नवंबर को होगी, लेकिन यह जानकारी गलत साबित हुई.

अब पुष्टि हो चुकी है कि दोनों 23 नवंबर 2025 को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कई सालों से एक-दूसरे के साथ रहे यह कपल अब अपने रिश्ते को जीवनभर के साथ में बदलने जा रहा है.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख