Begin typing your search...

सुरेश रैना की वर्ल्ड XI में धोनी-कोहली नहीं, वार्न-कुंबले-हरभजन की तिकड़ी को मिली एंट्री; नहीं बनाया विकेटकीपर-कप्तान

सुरेश रैना ने वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स 2025 के लिए अपनी वर्ल्ड XI टीम घोषित की, जिसमें धोनी, विराट, ब्रैडमैन और कपिल देव जैसे दिग्गजों को जगह नहीं मिली. रैना की टीम में सचिन, लारा, सोबर्स और युवराज जैसे बल्लेबाज़ और ऑलराउंडर्स शामिल हैं. खास बात ये कि किसी विकेटकीपर को टीम में शामिल नहीं किया गया है.

सुरेश रैना की वर्ल्ड XI में धोनी-कोहली नहीं, वार्न-कुंबले-हरभजन की तिकड़ी को मिली एंट्री; नहीं बनाया विकेटकीपर-कप्तान
X
( Image Source:  X/CSK )

क्रिकेट की दुनिया में कई पूर्व क्रिकेटर, कमेंटेटर और यहां तक की खेल पत्रकार भी समय-समय पर अपनी एक विश्व एकादश या वर्ल्ड XI टीम बनाते रहते हैं. वैसे तो ये काल्पनिक टीमें होती हैं लेकिन यह खेल के प्रति न केवल उनके नज़रिये को बल्कि उन महान क्रिकेटरों के प्रति उनका सम्मान भी दर्शाता है. साथ ही यह प्रशंसकों के बीच एक चर्चा और बहस को भी जन्म देता है.

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रहे रिकी पोंटिंग ने भी अपनी एक वर्ल्ड XI टीम बनाई थी. हालांकि उसमें उन्होंने ख़ुद को शामिल नहीं किया था.

रिकी पोंटिंग और बाबर आज़म की वर्ल्ड XI

रिकी पोटिंग की वर्ल्ड XI: जस्टिन लैंगर, मैथ्यू हेडेन, जैक कैलिस, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा (कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, वसीम अकरम, कर्टले एम्ब्रोस ग्लेन मैग्रा

वहीं इसी साल मई के महीने में बाबर आज़म ने भी एक वर्ल्ड XI टीम बनाई थी जिसमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ियों को उन्होंने शामिल किया था. पर उनकी टीम में भी विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी की जगह भारत से रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे क्रिकेटर्स रखे गए थे.

बाबर आजम की वर्ल्ड XI: रोहित शर्मा, मोहम्मद रिज़वान, फ़ख़र ज़मान, सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, राशिद ख़ान, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मार्क वुड.

रैना की टीम में धोनी, विराट समेत कई दिग्गज नदारद

इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ा है सुरेश रैना का. वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड 2025 खेलने इंग्लैंड पहुंचे सुरेश रैना ने एक ऐसी वर्ल्ड एकादश टीम बनाई है जिसमें दुनिया भर से अलग-अलग समय के क्रिकेट खिलाड़ियों को रखा गया है. इसमें सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा जैसे ओपनर्स रखे गए हैं तो ऑलराउंडर्स की तो ऐसी भरमार है कि उनकी 12 सदस्यीय इस टीम में से 10 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी गेंदबाज़ी की छाप छोड़ चुके हैं. पर रैना ने आश्चर्यजनक रूप से अपनी इस वर्ल्ड XI टीम में महेंद्र सिंह धोनी को शामिल नहीं किया है.

वैसे रैना ने जो टीम बनाई है उसमें कोई विकेटकीपर ही उन्होंने शामिल नहीं किया है. संभवतः इसलिए धोनी का नाम नदारद है. वहीं रैना की टीम में सर डॉन ब्रैडमैन, सुनील गावस्कर, विराट कोहली, वसीम अकरम, वकार यूनुस, रिकी पोटिंग, ग्लेन मैग्रा, मुथैया मुरलीधरन, कपिल देव समेत कई ऐसे दिग्गज हैं जिन्हें जगह नहीं मिल सकी है. इसके पीछे भी यही संभावना है कि रैना ने जो टीम चुनी है वो टी20 की लग रही है क्योंकि उन्होंने टीम में एक इम्पैक्ट प्लेयर रखा है. लिहाजा कई ऐसे सर्वकालिक महान खिलाड़ियों को उन्होंने टीम में जगह नहीं दी है जिनका नाम टेस्ट या वनडे क्रिकेट में उनके प्रदर्शनों की बदौलत रहा है.

रैना ने अपनी टीम में किसे जगह दी?

रैना की टीम सर्वकालिक महान क्रिकेट हस्तियों से अटी पड़ी है. उन्होंने अपनी टीम में क्रिकेट के ओल्ड स्कूल से कई बड़ी हस्तियों को चुना है. इसमें धोनी और विराट जैसे दिग्गज तो नहीं शामिल हैं पर भारत के चार पूर्व क्रिकेटरों को रैना ने अपनी टीम में जगह दी है. रैना ने टीम में सलामी बल्लेबाज़ों के रूप में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को शामिल किया है. इनके बाद सर्वकालिक महान बल्लेबाज़ सर विवियन रिचर्ड्स नंबर-3 पर रखे गए हैं. फ़िर एक कतार से क्रिकेट के महान ऑलराउंडरों को शामिल किया गया है.

नंबर-4 पर वेस्ट इंडीज़ के ऑलराउंडर सर गारफ़ील्ड सोबर्स, नंबर-5 पर भारत के ऑलराउंडर युवराज सिंह, इसके बाद इंग्लैंड के दो ऑलराउंडर इयान बॉथम और एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ रखे गए हैं. वहीं गेंदबाज़ों में रैना ने किसी स्पेशलिस्ट तेज़ गेंदबाज़ को शामिल नहीं किया है. बल्कि स्पेशलिस्ट स्पिनर्स रखे गए हैं. भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के साथ ही पाकिस्तान के सक़लैन मुश्ताक़ को जगह दी गई है. वहीं रैना ने ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिन के सर्वकालिक महान उस्ताद शेन वार्न को विशेष तौर पर शामिल किया है.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीत चुकी टीम इंडिया में शामिल रहे सुरेश रैना ने अपनी टीम में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर पॉल एडम्स को रखा है. रैना ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनकी इस काल्पनिक टीम की कप्तानी कौन करेगा. न ही उन्होंने किसी विकेटकीपर को इसमें शामिल किया.

सुरेश रैना की वर्ल्ड XI:

ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, विवियन रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स, युवराज सिंह, इयान बॉथम, एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़, शेन वॉर्न, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, सक़लैन मुश्ताक़, पॉल एडम्स (इम्पैक्ट प्लेयर)

WCL में INDvsPAK मैच रद्द

सुरेश रैना इस वक़्त इंग्लैंड के बर्मिंघम स्थित एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) 2025 में शामिल होने इंग्लैंड पहुंचे हुए हैं. यहां आज (रविवार को) भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला होना था पर सुरेश रैना समेत हरभजन सिंह, शिखर धवन जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने इस मैच का विरोध करते हुए अपने नाम वापस ले लिए तो आयोजको की ओर से यह मुक़ाबला रद्द कर दिया गया.

इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मैच रद्द होने से पहले ही कई भारतीय क्रिकेटर्स ने अपना नाम वापस ले लिया था. पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने तो सोशल मीडिया पर भी सार्वजनिक रूप से कहा था कि वो इस मैच में नहीं खेलेंगे. उन्होंने लिखा, "जो कदम 11 मई को लिया, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं. मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता."

भारतीय खिलाड़ियों के विरोध को देखते हुए डब्ल्यूसीएल ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि भावनाओं को देखते हुए इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मैच रद्द कर दिया गया है. अपने आधिकारिक बयान में डब्ल्यूसीएल ने कहा कि उन्हें लगा था कि यह मैच संभव होगा क्योंकि पाकिस्तान ने हाल ही में हॉकी एशिया कप के लिए भारत जाने का फैसला किया था, और दोनों देशों के बीच वॉलीबॉल और अन्य खेलों में मैच आयोजित किए जा रहे थे.

WCL में युवराज सिंह कप्तान

भारतीय टीम पिछले साल खेले गए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स की विजेता है. जहां उसने फ़ाइनल मुक़ाबले में पाकिस्तान को हराया था. इस बार टूर्नामेंट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज़ और दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व क्रिकेटरों वाली छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार भारतीय टीम युवराज सिंह की कप्तानी में वहां गई है. टीम में कप्तान युवराज सिंह के साथ सुरेश रैना, शिखर धवन, हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा, अंबाति रायुडू, पीयूष चावला, स्टुवर्ट बिन्नी, वरुण एरॉन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्धार्थ कॉल और गुरकीरत मान शामिल हैं.

क्रिकेट न्‍यूजस्टेट मिरर स्पेशल
अगला लेख