भारत-पाकिस्तान मैच रद्द, 5 दिग्गज खिलाड़ियों ने किया बहिष्कार; रिफंड को लेकर क्या बोले आयोजक?
WCL 2025 में 20 जुलाई को भारत-पाकिस्तान मैच खेला जाना था, लेकिन हरभजन, रैना, इरफान, यूसुफ और शिखर धवन के बहिष्कार के बाद यह मुकाबला रद्द कर दिया गया. खिलाड़ियों ने देश की भावनाओं और हालिया आतंकी घटनाओं के चलते खेलने से इनकार किया. आयोजकों ने माफी मांगते हुए भावनाओं की कद्र करने की बात कही.

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला उस वक्त रद्द करना पड़ा, जब भारत के पांच पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने मैच खेलने से इनकार कर दिया. यह मुकाबला 20 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाना था. आयोजकों ने एक बयान में पुष्टि की कि मैच अब रद्द कर दिया गया है.
हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान और शिखर धवन जैसे दिग्गजों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया. सूत्रों के अनुसार, हाल ही में भारत में हुए आतंकवादी हमलों, खासकर पहलगाम की घटना के बाद इन खिलाड़ियों ने यह निर्णय देश की संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया. यह निर्णय सोशल मीडिया पर भी बहस का विषय बना हुआ है.
आयोजकों ने मांगी माफी
WCL आयोजकों ने बयान में कहा कि उनका इरादा सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों को खुशी देना था. उन्होंने भारत-पाक वॉलीबॉल और हॉकी मैचों को उदाहरण बनाकर यह मुकाबला कराने की कोशिश की थी, लेकिन स्वीकार किया कि इस प्रक्रिया में वे जनता की भावनाओं को समझने में चूक गए. उन्होंने कहा, "हम सिर्फ खेल से जुड़ी अच्छी यादें बनाना चाहते थे, न कि विवाद."
सोशल मीडिया पर फैला विवाद
मैच की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी फूट पड़ी.ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हैशटैग #NoMatchWithPakistan ट्रेंड करने लगा. लोगों ने सवाल उठाए कि जब राजनीतिक रिश्ते इतने नाजुक हैं, तो खेल के माध्यम से इस साझेदारी की ज़रूरत क्यों पड़ी. खिलाड़ियों के बहिष्कार को जहां कुछ लोगों ने 'राष्ट्रभक्ति' बताया, वहीं आयोजकों को 'भावनाहीन' कहकर लताड़ा गया.
टिकट होंगे रिफंड
एजबेस्टन स्टेडियम ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से पुष्टि की कि 20 जुलाई का भारत-पाक मैच रद्द हो गया है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी दर्शकों को टिकट का पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा और किसी को भी स्टेडियम न आने की सलाह दी गई है. यह स्टेडियम के लिए भी बड़ा झटका रहा क्योंकि यह मैच उसकी मेजबानी का केंद्र बिंदु था.
टूर्नामेंट पर पड़ा प्रभाव
यह भारत चैंपियंस का टूर्नामेंट में पहला ही मैच था, जो अब रद्द हो गया है. पाकिस्तान पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ एक मुकाबला खेल चुका है. अब इंडिया चैंपियंस को अपने अगले मुकाबले के लिए 22 जुलाई तक इंतजार करना होगा. आयोजकों के सामने नई चुनौती है कि ऐसे टूर्नामेंट्स के भविष्य को तय करने की, जिसमें राजनीति और भावना की टकराहट बार-बार आ रही है.