कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में वायरल वीडियो बना आफत, ऑफिस रोमांस पर एस्ट्रोनॉमर के CEO को देना पड़ा इस्तीफा
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में एक 'किस कैम' वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अमेरिकी टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन और HR हेड क्रिस्टिन कैबोट साथ नजर आए. दोनों शादीशुदा थे. वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर अफेयर की चर्चा शुरू हुई और मीम्स की बाढ़ आ गई. कंपनी ने आचरण की जांच शुरू की और CEO ने इस्तीफा दे दिया.

कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट में हुआ एक सामान्य-सा पल अब अमेरिका की एक टेक कंपनी के सीईओ की कुर्सी तक जा पहुंचा. वायरल हुए एक वीडियो के बाद एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन को शनिवार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. कंपनी ने कहा कि लीडरशिप से उम्मीद की जाती है कि वे आचरण और जवाबदेही का उदाहरण बनें जो इस मामले में नहीं हो पाया.
यह घटना उस वक्त हुई जब मैसाचुसेट्स के फॉक्सबोरो में चल रहे कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में “किस कैम” स्टेडियम के दर्शकों को रोमांटिक अंदाज़ में पकड़ रही थी. कैमरे में एक पुरुष और एक महिला एक-दूसरे की बाहों में नज़र आए. लेकिन जैसे ही वे स्टेडियम की स्क्रीन पर आए, दोनों घबरा गए पुरुष पीछे हट गया और महिला ने अपना चेहरा छिपा लिया.
सोशल मीडिया पर तूफान
कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन ने भी मंच से इस पर मजाक किया, "उह-ओह, या तो इनका अफेयर है या ये बहुत शर्मीले हैं." इसी क्षण से इंटरनेट की खोजी नजरें हरकत में आ गईं. कुछ ही घंटों में वीडियो वायरल हो गया और उस जोड़े की पहचान कर ली गई.
दोनों शादीशुदा फिर भी साथ
जिस जोड़े की पहचान हुई, वे थे एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और कंपनी की ही चीफ पीपल ऑफिसर यानी HR हेड क्रिस्टिन कैबोट. चौंकाने वाली बात यह रही कि दोनों ही शादीशुदा हैं लेकिन साथ थे. सोशल मीडिया पर अफेयर की अटकलें तेज हो गईं, जिससे दोनों की व्यक्तिगत और पेशेवर ज़िंदगियां एक साथ सार्वजनिक कटघरे में आ गईं.
मीम्स, ट्रोलिंग और फिर पत्नी का रिएक्शन
वीडियो वायरल होते ही टिकटॉक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर मीम्स की बाढ़ आ गई. कभी "ऑफिस रोमांस" पर तो कभी “कंपनी के पावर डायनामिक्स” पर मीम्स बनने लगे. स्थिति तब और संवेदनशील हो गई जब एंडी बायरन की पत्नी ने पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ‘Byron’ सरनेम हटाया और फिर पूरा प्रोफाइल ही डिलीट कर दिया.
इंटरनेट ट्रायल का दबाव या नैतिक जिम्मेदारी?
कंपनी ने कहा कि यह फैसला आंतरिक जांच के बाद लिया गया. लेकिन सवाल यही है कि क्या एक पब्लिक स्पेस में घटा निजी पल वास्तव में इस्तीफे की वजह बनना चाहिए? या फिर सोशल मीडिया का “मॉरल ट्रायल” आज इतना शक्तिशाली हो चुका है कि वह कॉर्पोरेट टॉप लीडरशिप को भी गिरा सकता है? एंडी बायरन के इस्तीफे ने प्रोफेशनल बाउंड्रीज़ और पर्सनल लाइफ की बहस को फिर से हवा दे दी है.