Begin typing your search...

स्मृति मंधाना–पलाश मुच्छल की आज नहीं होगी शादी? समारोह के बीच अचानक एम्बुलेंस पहुंची तो मच गया हड़कंप, क्या है पूरा मामला?

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी समारोह के दौरान अचानक एक मेडिकल इमरजेंसी पैदा हो गई, जब एक करीबी व्यक्ति को माइनर हार्ट अटैक आया और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. इससे समारोह में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मरीज को तुरंत सांगली के सर्वहित अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत थोड़ी गंभीर बताई जा रही है. घटना के बावजूद शादी की रस्में फिर शुरू कर दी गईं, हालांकि समारोह के स्थगित होने की आशंका बनी हुई है.

स्मृति मंधाना–पलाश मुच्छल की आज नहीं होगी शादी? समारोह के बीच अचानक एम्बुलेंस पहुंची तो मच गया हड़कंप,  क्या है पूरा मामला?
X
( Image Source:  X/@Kiran_Saran77 )

Smriti Mandhana Palash Muchhal wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोज़र पलाश मुच्छल की शादी जहां एक ओर बेहद धूमधाम और शांति से चल रही थी, वहीं समारोह के बीच अचानक एक मेडिकल इमरजेंसी ने पूरे माहौल को तनावपूर्ण बना दिया. NDTV सूत्रों के अनुसार, शादी के कार्यक्रम के दौरान मौजूद एक व्यक्ति को माइनर हार्ट अटैक आया, जिसके बाद तुरन्त एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया गया. जैसे ही समारोह के बीच एम्बुलेंस की तेज़ सायरन की आवाज़ सुनाई दी, मेहमानों के बीच चिंता और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

सूत्रों ने बताया कि जिस व्यक्ति की तबीयत बिगड़ी है, उसकी हालत थोड़ी गंभीर बताई जा रही है, और उन्हें तात्कालिक उपचार के लिए सांगली के सर्वहित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि यह व्यक्ति मंधाना परिवार से बेहद करीबी रूप से जुड़ा हुआ है. हालांकि, अब तक न तो परिवार की ओर से और न ही इवेंट मैनेजमेंट टीम की ओर से उसकी पहचान सार्वजनिक की गई है.

मरीज के बारे में आधिकारिक बयान नहीं किया गया जारी

गोपनीयता के कारण न बीमारी की प्रकृति और न ही मरीज के बारे में आधिकारिक बयान जारी किया गया है. मेहमानों में यह सवाल भी उठने लगा कि क्या यह घटना शादी की बाकी रस्मों को प्रभावित करेगी. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के स्थगित होने की भी संभावना जताई गई है, हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

शादी की रस्में फिर हुई शुरू

फिलहाल, थोड़े समय के व्यवधान के बाद शादी की रस्में फिर से शुरू कर दी गईं, और समारोह को पहले की तरह आगे बढ़ाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर अब भी फैंस इस हाई-प्रोफाइल शादी पर नज़र बनाए हुए हैं, खासकर इस घटना के बाद...

क्या शादी की बाकी रस्में समय पर पूरी हो पाएंगी?

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने अपनी शादी की तारीख 23 नवंबर तय की थी. बताया गया था कि विवाह समारोह सांगली में एक निजी और पारिवारिक आयोजन के रूप में आयोजित होगा. बीते कुछ दिनों से दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे थे. अब सबकी नज़र इस बात पर है कि अगला आधिकारिक अपडेट क्या आता है और क्या शादी की बाकी रस्में समय पर पूरी हो पाएंगी.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख