Smriti Mandhana की हल्दी में टीम इंडिया की गर्ल्स गैंग्स ने मचाया धूम, वायरल हुआ डांस वीडियो!
हल्दी में स्मृति के साथ उनकी सबसे अच्छी दोस्त और टीम की साथी खिलाड़ी पहुंची. इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष, ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल, तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर, शिवाली शिंदे, स्पिनर राधा यादव और सबसे खास दोस्त जेमिमा रोड्रिग्स शामिल थीं
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे पसंदीदा और स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना इन दिनों अपनी शादी की तैयारियों में पूरी तरह डूबी हुई हैं. कल यानी शुक्रवार को गोवा में उनकी हल्दी की रस्म बहुत धूमधाम से हुई और उसमें उनकी पूरी टीम इंडिया की गर्ल गैंग शामिल हुई. स्मृति मंधाना 23 नवंबर 2025 को मशहूर म्यूज़िक कंपोज़र और सिंगर पलाश मुच्छल के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. अभी कुछ ही दिन पहले टीम इंडिया ने स्मृति की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. अब वर्ल्ड चैंपियन बनने के ठीक बाद स्मृति अपनी ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत पारी खेलने जा रही हैं.
हल्दी में स्मृति के साथ उनकी सबसे अच्छी दोस्त और टीम की साथी खिलाड़ी पहुंची. इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष, ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल, तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर, शिवाली शिंदे, स्पिनर राधा यादव और सबसे खास दोस्त जेमिमा रोड्रिग्स शामिल थी. सबने चटक पीले रंग के सुंदर-सुंदर कपड़े पहने थे. सिर्फ जेमिमा ने थोड़ा अलग कलर चुना था, लेकिन बाकी सब पीली ड्रेस में दुल्हन स्मृति के साथ डांस फ्लोर पर खूब ठुमके लगा रही थी. सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें स्मृति मंधाना हल्दी लगवाते हुए बहुत खुश नज़र आ रही हैं और उनकी सारी टीम मेट्स उनके साथ 'लंदन ठुमकदा', 'गल मिट्ठी मिट्ठी' और कई पंजाबी बीट्स पर जमकर नाच रही हैं. पूरा माहौल इतना प्यारा और दोस्ताना था कि देखने वाले भी मुस्कुरा उठे.
सबसे रोमांटिक प्रपोज़ल
हाल ही में पलाश मुच्छल ने एक ऐसा प्रपोज़ल किया जिसे देखकर हर कोई पागल हो गया. उन्होंने स्मृति को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम ले गए. यही वो मैदान है जहां कुछ दिन पहले ही भारत ने वर्ल्ड कप फाइनल जीता था. वहां पलाश घुटनों पर बैठे और स्मृति को शानदार डायमंड रिंग पहनाते हुए शादी के लिए हां कहलवाई. वो वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ और फैंस लगातार लिख रहे हैं कि इससे खूबसूरत प्रपोज़ल और क्या हो सकता है.'
लव स्टोरी कब और कैसे शुरू हुई?
स्मृति और पलाश की मोहब्बत की कहानी साल 2019 से शुरू हुई थी, लेकिन दोनों ने इसे छुपाकर रखा. छह साल तक किसी को पता नहीं चला. फिर 2024 में धीरे-धीरे खबरें आने लगीं और इस साल दोनों ने खुलकर अपने रिलेशनशिप को स्वीकार किया. अब दोनों की शादी एकदम ग्रैंड तरीके से गोवा में हो रही है.
पलाश मुच्छल कौन हैं?
पलाश मुच्छल बहुत टैलेंटेड म्यूज़िक कंपोज़र और सिंगर हैं. वो बॉलीवुड की मशहूर सिंगर पलक मुच्छल के छोटे भाई हैं. पलक ने 'कभी जो बादल बरसे', 'प्रेम रतन धन पायो' जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं. अब पलाश भी अपनी म्यूज़िक की दुनिया में अच्छा नाम कमा रहे हैं तो बस, अब कुछ ही घंटे बाकी हैं जब हमारी वर्ल्ड चैंपियन स्मृति मंधाना दुल्हन बनकर पलाश मुच्छल के साथ नई ज़िंदगी शुरू करेंगी. उनकी सारी टीम, फैंस और पूरा देश उन्हें ढेर सारी बधाइयां और प्यार भेज रहा है. शादी की तस्वीरें और वीडियो आने का तो हर कोई बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है!.'





