Shraddha Kapoor की चोट ने रोकी Eetha की शूटिंग, लावणी स्टेप्स के चक्कर में पैर हुआ फ्रैक्चर
श्रद्धा एक बहुत जोरदार और तेज़ लावणी गाने की शूटिंग कर रही थी. तभी वह घायल हो गई. जिसकी वजह से 'ईथा' की शुटिंग रोक दी गई है और एक्ट्रेस को दो हफ्ते का बेड रेस्ट कहा गया है.
श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी सबसे बड़ी और सबसे अलग फिल्म 'ईथा' की शूटिंग में पूरी तरह डूबी हुई हैं. यह फिल्म महाराष्ट्र की महान तमाशा और लावणी कलाकार विथाबाई भाऊ मांग नारायणगांवकर की जिंदगी पर बेस्ड बायोपिक है. श्रद्धा इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही हैं और इसके लिए उन्होंने पूरा लुक ही बदल लिया है 15 किलो से ज्यादा वजन बढ़ाया, नौवारी साड़ी पहनी, भारी-भरकम गहने और कमरपट्टा बांधा. सब कुछ एकदम असली लावणी डांसर जैसा. लेकिन शूटिंग शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए थे कि एक दर्दनाक हादसा हो गया.
श्रद्धा एक बहुत जोरदार और तेज़ लावणी गाने की शूटिंग कर रही थी. यह गाना मशहूर संगीतकार जोड़ी अजय-अतुल ने कंपोज़ किया है. लावणी में बहुत तेज़ ढोलकी की थाप होती है और डांस के स्टेप्स भी बहुत तेज़ और मुश्किल होते हैं. श्रद्धा लगातार घूमते-नाचते एक स्टेप पर अपना पूरा वजन गलती से अपने बाएं पैर के अंगूठे पर डाल बैठी. बस इतना ही काफी था अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया. दर्द इतना तेज़ था कि चलना भी मुश्किल हो गया फिर भी श्रद्धा हैं कि हार मानने वालों में से नहीं.
श्रद्धा को बोला दो हफ्ते का रेस्ट
निर्देशक लक्ष्मण उटेकर ने तुरंत शूटिंग रोकने का फैसला किया, लेकिन श्रद्धा ने मना कर दिया. उन्होंने कहा, 'आज का दिन बर्बाद मत करो। जो शॉट पैर के बिना हो सकते हैं, वो कर लो.' इसके बाद पूरी यूनिट मुंबई वापस आ गई और मड आइलैंड के सेट पर श्रद्धा ने बैठे-बैठे कई इमोशनल और क्लोज़-अप सीन पूरे कर लिए. लेकिन कुछ दिन बाद दर्द इतना बढ़ गया कि अब आराम करना जरूरी हो गया. डॉक्टरों ने साफ कहा, 'कम से कम दो हफ्ते पूरा रेस्ट इसलिए शूटिंग को अभी के लिए रोक दिया गया है. पूरी टीम दो हफ्ते बाद फिर से जुटेगी, जब श्रद्धा का पैर पूरी तरह ठीक हो जाएगा.
सबसे अलग किरदार
'ईथा' में श्रद्धा को अब तक का उनका सबसे गंभीर, सबसे दमदार और सबसे अलग किरदार निभाने का मौका मिल रहा है. पिछले कुछ सालों में श्रद्धा बहुत सोच-समझकर फिल्में चुन रही हैं. 'स्त्री 2' के बाद उन्होंने कोई हल्की-फुल्की कॉमिक या हॉरर फिल्म नहीं साइन की, बल्कि ऐसी कहानियां चुनी हैं जो उन्हें असली एक्टिंग करने का मौका दें. श्रद्धा की फैन फॉलोइंग भी गजब की है इंस्टाग्राम पर उनके 94 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर बहुत इमोशनल और प्यारी पोस्ट डालती रहती हैं. अभी हाल ही में जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2025 का विश्व कप जीता, तो श्रद्धा ने लिखा था, 'हम बचपन से अपने मम्मी-पापा से 1983 की विश्व कप जीत की कहानियां सुनते आए हैं. आज हमने खुद वो खुशी जी ली थैंक यू गर्ल्स, आपने हमें वो पल दिया.'





