Begin typing your search...

Bigg Boss 19 के घर से बाहर होंगी Kunickaa Sadanand, अमाल-शहबाज को लगेगी फटकार

सोशल मीडिया पर ताज़ा खबरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं. 'बिग बॉस' की सबसे भरोसेमंद अपडेट देने वाले पेज “द खबरी” ने बताया है कि इस हफ्ते घर से बाहर होने वाली कंटेस्टेंट कोई और नहीं, बल्कि कुनिका सदानंद हैं.

Bigg Boss 19 के घर से बाहर होंगी Kunickaa Sadanand, अमाल-शहबाज को लगेगी फटकार
X
( Image Source:  X : @king123_bb211 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 22 Nov 2025 8:59 AM IST

'बिग बॉस 19' का घर हर दिन और भी मजेदार और रोमांचक होता जा रहा है. इस बार का सीजन सचमुच कुछ अलग स्तर का ड्रामा दे रहा है!इस हफ्ते की सबसे बड़ी खास बात ये थी कि पूरे घर के सारे कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन में थे यानी हर कोई एलिमिनेशन की लाइन में खड़ा था. सिर्फ कैप्टन शहबाज़ बदेशा ही इम्यून थे, बाकी किसी को कोई सुरक्षा नहीं मिली थी. इसलिए हर कोई यही सोच रहा था कि इस बार कौन सा बड़ा नाम घर से बाहर जाएगा.

अब सोशल मीडिया पर ताज़ा खबरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं. 'बिग बॉस' की सबसे भरोसेमंद अपडेट देने वाले पेज “द खबरी” ने बताया है कि इस हफ्ते घर से बाहर होने वाली कंटेस्टेंट कोई और नहीं, बल्कि कुनिका सदानंद हैं. जी हां, घर की सबसे उम्रदराज़ और अनुभवी मेंबर कुनिका इस बार बिग बॉस के घर से बाहर हो गई हैं.

कुनिका हुई बेघर

वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है और रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान ने इस बार अमाल मलिक, शहबाज़ बदेशा और फरहाना भट्ट को उनकी हरकतों के लिए काफ़ी डांटा-फटकारा है. कुनिका सदानंद के जाने की खबर से घर में कई लोग बहुत दुखी हैं, क्योंकि वो घर की सबसे अच्छी कुक थी. रोज़ सबको प्यार से खाना खिलाती थीं, सब उन्हें 'राजमाता' कहकर बुलाते थे. हालाकि अभी तक ये खबर आधिकारिक तौर पर कन्फर्म नहीं हुई है. असली सच तो रविवार रात को आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में ही पता चलेगा। तब तक फैंस बस इंतज़ार कर रहे हैं.

'बिग बॉस' का सफर

कुनिका सदानंद का 'बिग बॉस' सफर बहुत दिलचस्प रहा. वो घर में सबसे सीनियर मेंबर थीं और अपनी बात बहुत साफ-साफ, बेबाक अंदाज़ में रखती थी. चाहे किसी भी मुद्दे पर हो, वो चुप नहीं रहती थी. घर में उनका अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज जैसे कई लोगों से झगड़ा भी हुआ. हाल ही में दीपक चाहर की बहन मालती चाहर को 'लेस्बियन' कहने की वजह से भी उनकी काफी आलोचना हुई थी. बाद में कुनिकाने इ सके लिए माफ़ी भी मांग ली थी और कहा था कि चिंता में उनके मुँह से गलत शब्द निकल गया.

अब बचे 8 कंटेस्टेंट्स

फिर भी घर में उनकी बहुत सारी अच्छी दोस्त भी थी तान्या मित्तल, नीलम गिरी, नेहल चुडासमा, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, बसीर अली और शहबाज़ बदेशा जैसे कई लोग उन्हें बहुत पसंद करते थे.अब कुनिका के जाने के बाद 'बिग बॉस' के घर में सिर्फ 8 कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं. खेल अब और भी ज़ोरदार होने वाला है, क्योंकि जितने कम लोग बचेंगे, उतना ही ज़्यादा ड्रामा और टकराव बढ़ेगा तो बस अब रविवार का इंतज़ार कीजिए, देखते हैं सच में कुनिका बाहर होती हैं या कोई ट्विस्ट बच जाता है.

salman khanbigg boss 19
अगला लेख