Begin typing your search...

IND vs SA: न रोहित, न ऋषभ पंत! शुभमन गिल के बाहर होने के बाद वनडे सीरीज में कौन करेगा कप्तानी?

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे. अब बड़ा सवाल ये है कि न तो ऋषभ पंत और न ही रोहित शर्मा तो फिर कौन करेगा टीम इंडिया की वनडे सीरीज में कप्तानी?

IND vs SA: न रोहित, न ऋषभ पंत! शुभमन गिल के बाहर होने के बाद वनडे सीरीज में कौन करेगा कप्तानी?
X
( Image Source:  ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 23 Nov 2025 8:45 AM

IND vs SA ODI Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण उपलब्ध नहीं होंगे, जिसके चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उन्हें आगे खेलने की अनुमति देने से पहले पूरी तरह जांच कर रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा?

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक गिल की अनुपस्थिति में राहुल वनडे सीरीज़ में कप्तानी करते दिखाई देंगे. शुभमन गिल को कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान गंभीर गर्दन की चोट लगी थी, जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. अब उन्हें आगे की जांच के लिए उन्हें मुंबई भेजा गया है.

कोलकाता टेस्ट में चोटिल हुए थे शुभमन गिल

शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन चोटिल हुए थे. पहली पारी में केवल तीन गेंदें खेलने के बाद ही उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आराम करने और आगे जांच की सलाह दी थी.

श्रेयस अय्यर भी बाहर

भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर भी इस समय चोटिल हैं. अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान चोट लगी थी, जिसके कारण वे भी साउथ अफ्रीका सीरीज़ से बाहर हैं. गिल और अय्यर दोनों के उपलब्ध न होने पर केएल राहुल टीम इंडिया के सबसे अच्छे विकल्प माने जा रहे हैं. केएल राहुल ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 88 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 3092 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 18 अर्धशतक शामिल है.

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे: 30 नवंबर, रांची

दूसरा वनडे: 3 दिसंबर, रायपुर

तीसरा वनडे: 6 दिसंबर, विशाखापट्टनम

स्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख