Begin typing your search...

IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में बदल गए नियम, क्रिकेट इतिहास में पहली बार हो रहा ऐसा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. इस मैच में आईसीसी ने खिलाड़ियों की सुविधा के लिए एक बड़ा नियम बदल डाला है. इस मैच में लंच से पहले टी ब्रेक हो रहा है. जबकि टी ब्रेक के बाद लंच देखने को मिलेगा. जबकि मैच की टाइमिंग भी बदल गई है.

IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में बदल गए नियम, क्रिकेट इतिहास में पहली बार हो रहा ऐसा
X
( Image Source:  X/@mufaddal_vohra )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 22 Nov 2025 11:26 AM

India vs South Africa 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिलने वाला है जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आजतक नहीं देखने को मिला है.

अक्सर टेस्ट मैच में पहले सेशन के बाद लंच ब्रेक होता है और उसके फिर टी ब्रेक लिया जाता है, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट इसका उलटा ही देखने को मिलने वाला है. इस मैच में पहले टी ब्रेक और बाद में लंच ब्रेक देखने को मिलेगा.

क्रिकेट इतिहास में पहली बार हो रहा ऐसा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में समय-सारिणी से जुड़ा बड़ा बदलाव किया गया है. आमतौर पर टेस्ट मुकाबले सुबह 9:30 बजे शुरू होते हैं, लेकिन गुवाहाटी में सूर्योदय जल्दी होने और शाम ढलने के कारण यह मैच सुबह 9 बजे ही शुरू कर दिया गया. इससे पहला सेशन निर्धारित समय से आधा घंटा पहले शुरू हुआ.

स्थानीय मौसम व प्रकाश की स्थिति को देखते हुए मैच अधिकारियों ने प्लेयर्स की सुविधा के लिए सेशन टाइमिंग में भी फेरबदल किया है. शाम 4 बजे के बाद अंधेरा बढ़ने लगता है, ऐसे में खेल प्रभावित न हो, इसलिए दिन के खेल के घंटे पहले शिफ्ट किए गए. वहीं आईसीसी ने माना कि यदि लंच 11 बजे रखा जाए तो यह खिलाड़ियों के लिए थोड़ा जल्दी होगा, इसी कारण लंच ब्रेक को आगे बढ़ाकर 1:20 बजे कर दिया गया और 11 बजे टी ब्रेक तय किया गया.

दूसरे टेस्ट में नई सेशन टाइमिंग

पहला सेशन

सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक

टी ब्रेक

सुबह 11:00 बजे से 11:20 बजे तक (20 मिनट)

दूसरा सेशन

सुबह 11:20 बजे से दोपहर 1:20 बजे तक

लंच ब्रेक

दोपहर 1:20 बजे से 2:00 बजे तक (40 मिनट)

तीसरा सेशन

दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक

ऋषभ पंत कर रहे कप्तानी

गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कर रहे हैं. शुभमन गिल पहले टेस्ट के दौरान इंजर्ड हो गए थे, जिसके बाद उनको दूसरे टेस्ट से बाहर रहना पड़ा है. ऋषभ पंत टीम इंडिया के 38वें टेस्ट कप्तान बने हैं.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख