'विराट कोहली के नहीं खेलने की वजह से मुझे...', श्रेयस अय्यर का शॉकिंग खुलासा
भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में 4 विकेट से हराया. इस मैच में श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 59 रन की तूफानी पारी खेली. जब वे क्रीज पर आए थे, उस समय भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 19 रन था. यहां से उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. हालांकि, अब अय्यर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

Shreyas Iyer Virat Kohli: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 36 गेंदों पर 59 रन की तूफानी पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि वे टीम की शुरुआती प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. उन्हें विराट कोहली के नहीं खेलने की वजह से टीम में शामिल किया गया.
अय्यर ने बताया कि वे मैच से एक रात पहले फिल्म देखने में बिजी थे. उस समय कोहली के घुटने की चोट कितनी गंभीर है, यह स्पष्ट नहीं था. उन्हें देर रात कप्तान रोहित शर्मा का फोन आया कि वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. इसके बाद वे फिल्म देखना छोड़कर सोने चले गए.
अय्यर ने कहा कि मुझे पहला मैच नहीं खेलना था, लेकिन विराट चोटिल हो गए. इससे मुझे मौका मिल गया. मैं खुद को तैयार रखा. मुझे पता था कि किसी भी समय मुझे खेलने का मौका मिल सकता है.
अय्यर ने 36 गेंदों पर बनाए 59 रन
बता दें कि श्रेयस अय्यर ने जब क्रीज पर आए, उस समय भारत 19 रन पर 2 विकेट गंवाकर मुश्किल में था. यहां से उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेलकर कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
अय्यर को चुनने को लेकर हुई थी काफी बहस
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चुने जाने के समय अय्यर को चुनने को लेकर काफी बहस हुई थी. आखिरकार उनके वनडे औसत (47.69) को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया गया. अय्यर ने 2023 के वनडे वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 66.25 की औसत से 530 रन बनाए थे. इसमें 2 शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल हैं.
अय्यर ने घरेलू क्रिकेट के 5 मैचों में बनाए 325 रन
घरेलू क्रिकेट में अय्यर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों में 325 रन बनाए थे. उन्हें पिछले साल हुई आईपीएल की मेगा नीलामी में 26.75 करोड़ रुपये में साइन किया गया था.
'अय्यर ने आलोचकों का मुंह बंद किया'
अय्यर के टीम में शामिल होने से पूर्व बल्लेबाज और उन्हें शिवाजी पार्क जिमखाना अकादमी में कोचिंग देने वाले प्रवीण आमरे काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में होना एक बड़ी बात है. मैं खुश हूं कि अय्यर वहां हैं. जिस तरह की पारी उन्होंने खेली है, उससे अगले वनडे में प्लेइंग इलेवन चुनने वालों को अच्छा सिरदर्द होगा. अय्यर ने बड़ी पारी खेलकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.