भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, गिल-अय्यर और पटेल की फिफ्टी
भारत ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 38.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाकर हासिल कर लिया. टीम क ओर से शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने अर्धशतक लगाया.

India Vs England First ODI Highlights: शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के अर्धशतकों की मदद से भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में 4 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड की तरफ से रखे गए 249 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 38.4 ओवर में 251 रन बनाकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही, उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
भारत की तरफ से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए. वहीं, श्रेयस अय्यर ने 59 और अक्षर पटेल ने 52 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की तरफ से साकिब महमूद और आदिल रशीद ने 2-2, जबकि जोफ्रा आर्चर और जैकब बेथल ने 1-1 विकेट हासिल किया. गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने इंग्लैंड को दिलाई तूफानी शुरुआत
इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई, लेकिन साल्ट नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए. उन्होंने 26 गेंदों पर 43 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. उस समय टीम का स्कोर 75 रन था. इसके बाद डकेट भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके. उन्हें हर्षित राणा ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया. डकेट ने 29 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 32 रन बनाए.
हैरी ब्रूक अपना खाता भी नहीं खोल सके. उन्हें 77 के स्कोर पर ही राणा ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद रूट और बटलर के बीच 34 रन की साझेदारी हुई, जिसे रविंद्र जडेजा ने रूट को एलबीडब्ल्यू कर तोड़ा. रूट केवल 19 रन बना सके.
जोस बटलर की फिफ्टी
इंग्लैंड 111 रन पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में था. यहां से जोस बटलर और जैकब बैथल के बीच 59 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने बटलर को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराकर तोड़ा. बटलर ने 67 गेंदों पर 52 रन बनाए. इसके बाद लियम लिविंग्स्टन क्रीज पर आए, लेकिन वे महज 5 रन बना सके. उन्हें हर्षित राणा ने राहुल के हाथों कैच आउट कराया.
जोफ्रा आर्चर ने 18 गेंदों पर बनाए 21 रन
ब्रेडन कार्स को शमी ने 10 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. उस समय टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन था. इसके बाद बैथल को एलबीडब्ल्यू कर जडेजा ने अपना दूसरा विकेट लिया. बैथल ने 51 रन बनाए. आदिल रशीद 9 रन बनाकर जडेजा का तीसरा शिकार बने. साकिब महमूद को कुलदीप यादव ने 2 रन के स्कोर पर स्टंप आउट किया. जोफ्रा आर्चर 18 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे.
जायसवाल-रोहित का नहीं चला बल्ला
इंग्लैंड की तरफ से रखे गए 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. यशस्वी जायसवाल 15 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आर्चर ने साल्ट को हाथों कैच आउट कराया. उस समय टीम का स्कोर 19 रन था. इसी स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा भी महज 2 रन बनाकर महमूद का शिकार बने. इस तरह टीम 19 रन पर 2 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गई. यहां से श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. दोनों के बीच 94 रन की साझेदारी हुई.
साकिब महमूद ने झटके २ विकेट
अय्यर 36 गेंदों पर 59 रन बनाकर जैकब बैथल का शिकार बने. इसके बाद अक्षर पटेल और शुभमन गिल के बीच 108 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी को आदिल रशीद ने पटेल को बोल्ड कर तोड़ा. पटेल ने 47 गेंदों पर 52 रन बनाए. इसके बाद 225 के स्कोर पर केएल राहुल भी आउट हो गए. उन्हें राशिद ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया. राहुल महज 2 रन बना सके. गिल भी 96 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 87 रन बनाकर महमूद का दूसरा शिकार बने. हार्दिक पांड्या 9 और जडेजा 12 रन बनाकर नाबाद रहे.