Begin typing your search...

आखिर कब चलेगा रोहित शर्मा का बल्‍ला? इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में बनाए महज इतने रन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में उनका बल्ला खामोश रहा. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे, जिसका खामियाजा टीम को सीरीज में करारी हार के रूप में चुकानी पड़ी.

आखिर कब चलेगा रोहित शर्मा का बल्‍ला? इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में बनाए महज इतने रन
X
( Image Source:  X )

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा ने करोड़ों भारतीयों को निराश किया. वे महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें साकिब महमूद ने लियम लिविंगस्टन के हाथों कैच आउट कराया.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित का बल्ला खामोश रहा. इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेला. वहां भी वे रन बनाने में नाकाम रहे. अब पहले वनडे में भी वे सस्ते में आउट हो गए. इससे फैंस काफी निराश हैं, क्योंकि 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने जा रही है. उसके पहले, रोहित का फॉर्म में आना बहुत जरूरी है.

16 पारियों में बनाए महज 166 रन

रोहित शर्मा की 2024-25 की पिछली इंटरनेशनल पारियों की बात करें तो उन्होंने 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10, 3, 9 और 2 रन बनाए. इस तरह 16 पारियों में 10.37 की औसत से उन्होंने महज 166 रन बनाए.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3 मैचों में बनाए महज 31 रन

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी रोहित ने 3 मैचों में महज 31 रन बनाए, जिसके बाद उनके रिटायरमेंट या उन्हें टीम से बाहर करने की मांग होने लगी. बीसीसीआई ने भी स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि अगर वे वनडे सीरीज या चैंपियंस ट्रॉफी में रन नहीं बना पाते हैं तो वह बड़ा फैसला ले सकती है.

इंग्लैंड ने दिया 249 रनों का लक्ष्य

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य रखा है, जिसके जवाब में भारत ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 11 और श्रेयस अय्यर 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

डेब्यू में नहीं चमके यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल अपने डेब्यू मैच में कोई खास कमाल नहीं कर सके. वे 22 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से महज 15 रन ही बना सके. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने फिल सॉल्ट के हाथों कैच आउट कराया.

हर्षित राणा ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास

हर्षित राणा का भी पहले वनडे में डेब्यू हुआ, जिसमें उन्होंने इतिहास रच दिया. राणा पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिसने टेस्ट, वनडे और टी-20 में अपने डेब्यू मैच में तीन विकेट चटकाए हैं.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख