विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में खेलेंगे या नहीं? शुभमन गिल ने दूर किया सस्पेंस
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच में दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली नहीं खेले थे. उनके घुटने में सूजन थी. इसे लेकर सवाल उठ रहे थे कि क्या कोहली दूसरे वनडे में खेलेंगे या नहीं. अब उपकप्तान शुभमन गिल ने सस्पेंस को दूर करते हुए कहा कि कोहली फिट हैं. वे निश्चित रूप से दूसरे वनडे में खेलते हुए दिखाई देंगे.

Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच में विराट कोहली नहीं खेले थे. कहा गया कि उनके घुटने में कुछ समस्या है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठने लगे कि क्या कोहली दूसरे वनडे में खेलेंगे. अब इस पर टीम के उपकप्तान शुभमन गिल का बयान सामने आया है. उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज की फिटनेस को लेकर लोगों की चिंताओं को दूर किया है.
टीम इंडिया जब 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतिम ड्रेस रिहर्सल कर रही थी, उसी दौरान कोहली के दाहिने घुटने में सूजन आ गई थी. इसी वजह से उन्हें पहले वनडे से बाहर होना पड़ा.
दूसरा वनडे खेलेंगे कोहली
गिल ने डिज्नी-हॉटस्टार से बातचीत करते हुए कहा कि कोहली बुधवार को प्रैक्टिस के दौरान ठीक थे, लेकिन गुरुवार सुबह उनके घुटने में कुछ सूजन आ गई थी. इसी वजह से वे पहला वनडे नहीं खेल पाए थे. हालांकि, अब वे ठीक हैं और दूसरे वनडे में खेलते हुए दिखाई देंगे.
गिल ने पहले वनडे में बनाए 87 रन
बता दें कि पहले वनडे में 87 रन की पारी खेलकर गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 4 विकेट की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वे शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन साकिब महमूद ने उन्हें जोस बटलर के हाथों कैच आउट करवा दिया. उस समय भारत का स्कोर 235 रन था. इस बारे में बात करते हुए गिल ने कहा, मैं अपने शतक के बारे में नहीं सोच रहा था. मैं फील्ड प्लेसमेंट पर ध्यान केंद्रित कर रहा था. उसी के अनुसार अपने शॉट खेल रहा था. मैं गेंदबाज पर हावी होना चाहता था. अगर मैं 60 साल का भी होता तो भी मैं यही शॉट खेलता.
'मैंने स्थिति के अनुसार खेला'
शुभमन गिल अक्सर वनडे में पारी की शुरुआत करते हैं, लेकिन पहले वनडे में वे तीसरे नंबर पर उतरे. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- मैं टेस्ट में तीसरे नंबर पर खेलता हूं. इसलिए यह कोई बड़ा बदलाव नहीं था. अगर टीम जल्दी विकेट खो देती है तो आपको समझदारी से खेलना होगा. अगर टीम अच्छी शुरुआत करती है तो आपको लय बनाए रखनी होती है. मैंने स्थिति के अनुसार खेला.
गिल ने कहा कि फील्ड का आकलन करने के बाद रन बनाना आसान हो गया. हमने दो शुरुआती विकेट खो दिए, लेकिन योजना फील्ड के अनुसार खेलने और पीछे न हटने की थी. कुछ ओवरों के बाद लाइन और लेंथ का अनुमान लगाया जा सकता था, जिससे हमें तेजी से रन बनाने में मदद मिली.