Begin typing your search...

श्रेयस अय्यर अब इस टूर्नामेंट में दिखेंगे, स्टार ऑलराउंडर भी आएगा नजर

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं।

श्रेयस अय्यर अब इस टूर्नामेंट में दिखेंगे, स्टार ऑलराउंडर भी आएगा नजर
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 23 Sept 2024 7:31 PM

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी वह अपनी जगह नहीं बना सके हैं। उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया था और उनकी नजर टीम इंडिया में वापसी पर थी लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। ऐसे में वह टीम इंडिया में जगह बनाने से चूक गए। अब उन्होंने एक और घरेलू टूर्नामेंट में खेलना का फैसला किया है। अय्यर के साथ-साथ स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेंगे।

श्रेयस अय्यर अब इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा

मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच 1 अक्तूबर से ईरानी कप का मैच खेला जाना है। ईरानी ट्रॉफी का मुकाबला रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच होता है। इसी साल मार्च 2024 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई ने रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर इस मैच में मुंबई की टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन जल्द ही इस मुकाबले के लिए टीम का ऐलान कर सकता है।

शार्दुल ठाकुर ने कराई थी सर्जरी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजिंक्य रहाणे मुंबई टीम की कप्तानी करेंगे। इसके अलावा श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर भी टीम का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। शार्दुल ठाकुर ने इस मुकाबले के लिए अधिकारियों को अपनी उपलब्धता के बारे में बता दिया है। बता दें, उन्होंने 12 जून को लंदन में अपने टखने की सर्जरी कराई, तब से ही वह मैदान से बाहर थे। उन्होंने हाल ही में एक टूर्नामेंट से मैदान पर वापसी की थी। ऐसे में शार्दुल ठाकुर की वापसी टीम इंडिया के लिए भी एक अच्छा संकेत है। दरअसल, भारत को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। विदेशी सरजमीं पर लाल गेंद से शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन हमेशा ही दमदार रहा है।

दलीप ट्रॉफी में फ्लॉप रहे अय्यर

श्रेयस अय्यर ने दलीप ट्रॉफी 2024-25 में तीनों दौर के मुकाबले खेले थे। उन्‍होंने इन 3 मैचों की 6 पारियों में 25.66 की खराब औसत से सिर्फ 154 रन ही बनाए जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा श्रेयस 2 बार बिना खाता खोले भी आउट हुए। इस दौरान वह एक भी शतक नहीं जड़ सके जिसके चलते उन्हें बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में नहीं चुना गया। अय्यर के इस खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टेस्ट टीम में उनकी वापसी फिलहाल काफी मुश्किल दिखाई दे रही है। ऐसे में अब उन्होंने ईरानी ट्रॉफी में खेलने का फैसला लिया है। यह अहम मैच अगले महीने 1 से 5 अक्टूबर तक लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

अगला लेख