Begin typing your search...

IND Vs BAN: क्‍या केएल राहुल की जगह खेलेंगे सरफराज खान?

टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों के बड़े अंतर से हराया था। इस जीत के बाद अब भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए कानपुर पहुंच चुकी है।

IND Vs BAN: क्‍या केएल राहुल की जगह खेलेंगे सरफराज खान?
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 25 Sept 2024 7:54 PM

टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश की टीम को 280 रनों के बड़े अंतर से हराया था। इस जीत के बाद अब भारतीय टीम सीरीज पर पूरी तरह से कब्जा जमाने के लिए कानपुर पहुंच चुकी है जहां दूसरा मुकाबला होना है। 27 सितंबर से होने वाले इस मैच से पहले भारत के 3 खिलाड़ी नेट में पसीना बहाते नजर आए। टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और ओपनर यशस्वी जायसवाल सबसे पहले प्रैक्टिस के लिए पहुंचे। इन दोनों के साथ सरफराज खान भी प्रैक्टिस के लिए आए थे। उन्हें प्रैक्टिस करता देख कयास लगाए जा रहे हैं कि कानपुर टेस्ट से केएल राहुल को बाहर कर दिया जाएगा। उनकी जगह सरफराज को मौका मिलेगा।

क्या वाकई में सरफराज को मौका मिलेगा?

केएल राहुल चेन्नई टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे। उन्होंने पहली पारी में महज 16 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल सका था क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा ने 287 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी। उस वक्‍त राहुल 19 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। ऐसे में उन्हें कानपुर टेस्ट से ड्रॉप करके सरफराज खान को मौका देने की बात चल रही है। हालांकि, ऐसा होना मुश्किल लगता है क्योंकि ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के स्क्वॉड में सरफराज का नाम शामिल है।

मुंबई के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं सरफराज

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में सरफराज खान मुंबई के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने कानपुर टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। बोर्ड ने इतना जरूर कहा है कि टीम इंडिया के साथ मौजूद खिलाड़ी कानपुर टेस्ट के अगर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे तो उन्हें ईरानी कप के लिए जाना होगा। बता दें, सरफराज के साथ विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज यश दयाल को भी रेस्ट ऑफ इंडिया के स्क्वॉड में रखा गया है।

दलीप ट्रॉफी में नहीं चल्ला बल्ला

सरफराज खान ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने अपनी डेब्यू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। कप्तान रोहित शर्मा ने 5 मैचों की सीरीज में 3 मुकाबलों में मौका दिया था जिसमें खान 3 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे। सरफराज ने 5 पारियों में कुल 200 रन बनाए थे। हालांकि, हाल ही में हुए दलीप ट्रॉफी में उनका बल्ला नहीं चला था। उन्होंने 2 मुकाबले खेले थे जिसमें कुल 71 रन ही बना सके थे।

अगला लेख