टेस्ट में भी होगी संजू सैमसन की एंट्री, खुद ही बता दिया राज
Sanju Samson: संजू सैमसन ने यह भी बताया कि उन्हें भारतीय टीम के लीडरशिप ग्रुप से टेस्ट क्रिकेट को लेकर सकारात्मक संकेत मिले हैं. उन्होंने कहा, "दलीप ट्रॉफी से पहले, टीम के लीडरशिप ग्रुप ने मुझसे बातचीत की और मुझे बताया कि वे लाल गेंद के क्रिकेट के लिए मेरे बारे में विचार कर रहे हैं. उन्होंने मुझसे रणजी ट्रॉफी को गंभीरता से लेने और ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने के लिए कहा."

Sanju Samson: संजू सैमसन, जो टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं, अब अपने करियर में एक और महत्वपूर्ण कदम की तैयारी में हैं. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाया था. लेकिन सैमसन का लक्ष्य सिर्फ सीमित ओवरों के फॉर्मेट तक सीमित नहीं है. उन्होंने अब अपनी नजरें टेस्ट क्रिकेट पर टिका दी हैं और खुद इस बात का खुलासा किया है कि वे भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
रणजी ट्रॉफी से वापसी
संजू सैमसन जल्द ही रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर में केरल की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे, जहां उनकी टीम का मुकाबला कर्नाटक से होगा. इस सीरीज के दौरान उनका प्रदर्शन भारतीय चयनकर्ताओं की नजरों में रहेगा, खासकर जब उन्होंने खुद टेस्ट क्रिकेट में एंट्री की इच्छा जाहिर की है. 18 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस मुकाबले के साथ संजू सैमसन लाल गेंद के क्रिकेट में अपनी क्षमता को साबित करने के लिए मैदान में उतरेंगे.
टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना
संजू सैमसन ने अपने करियर में अब तक केवल वनडे और टी20 मैच खेले हैं, लेकिन उनका सपना हमेशा से भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना रहा है. उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वह खुद को सिर्फ सफेद गेंद के क्रिकेट तक सीमित नहीं रखना चाहते. तिरुवनंतपुरम में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मेरे पास लाल गेंद के क्रिकेट में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल है. मैं हमेशा से टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था, और मेरा लक्ष्य भारत के लिए सभी फॉर्मेट में खेलना है."