Begin typing your search...

भारत-बांग्लादेश सीरीज पर बड़ी खबर, ऋषभ पंत की जगह खेलेंगे संजू सैमसन?

भारत-बांग्लादेश की टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

भारत-बांग्लादेश सीरीज पर बड़ी खबर, ऋषभ पंत की जगह खेलेंगे संजू सैमसन?
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 25 Sept 2024 7:44 PM

भारत-बांग्लादेश की टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसके मुताबिक, ऋषभ पंत को टी20 सीरीज में आराम देकर संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। उन्होंने दलीप ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 पारियों में 196 रन बनाए थे। इससे पहले उन्हें टी20 वर्ल्ड कप, जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर भी मौका दिया गया था।

ईशान किशन से मुकाबला?

क्रिकबज के रिपोर्ट के मुताबिक, ईशान किशन को घरेलू टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में आने के लिए इंतजार करना होगा। उन्हें अपनी जगह बनाने के लिए 1 से 5 अक्टूबर तक होने वाले ईरानी कप में मशक्‍कत करनी होगी जबकि संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सिलेक्‍टर्स की पहली पसंद होंगे। सैमसन श्रीलंका दौरे पर कोई अच्छी पारी नहीं खेल सके थे। हालांकि, दलीप ट्रॉफी में उन्होंने बल्ले से दम दिखाया जिसका फायदा होता हुआ नजर आ रहा है।

फैंस जताते रहे हैं नाराजगी

संजू सैमसन को टीम इंडिया में लगातार मौके नहीं देने पर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स नाराजगी जताते रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह भारतीय टीम का हिस्सा हैं। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ऋषभ पंत के सामने भले ही उन्‍हें मौका नहीं मिला लेकिन जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर उन्हें खिलाया गया था। फिलहाल, सैमसन का मुकाबला ईशान किशन से है जो करीब 10 महीने से टीम इंडिया से बाहर हैं। किशन ने बुची बाबू और दलीप ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने दलीप ट्रॉफी में शतक भी जड़ा था।

सैमसन को ओपनिंग की जिम्मेदारी

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड का सामना करेगी। टीम को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। उसके बाद 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को बांग्लादेश टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है। वहीं, संजू सैमसन को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है।

साई सुदर्शन को भी मौका

संजू सैमसन के साथ एक और बल्लेबाज की किस्मत चमकने वाली है। आईपीएल में शुभमन गिल की टीम गुजरात जायंट्स के लिए खेलने वाले साई सुदर्शन को भी बांग्लादेश टी20 सीरीज में आजमाया जा सकता है। सुदर्शन और सैमसन भारतीय टीम की ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।

अगला लेख