SA20 2026: ब्रेविस का शतक बेकार, स्टब्स–ब्रीट्जके ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को तीसरी बार बनाया चैंपियन; काव्या मारन की तस्वीर वायरल
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर तीसरी बार SA20 का खिताब जीत लिया. इस जीत के बाद काव्या मारन का तीन उंगली वाला इशारा वायरल हो गया है.
सनराइजर्स ईस्टर्न केप के तीसरी बार SA20 चैंपियन बनने पर काव्या मारन की तस्वीर वायरल
SA20 2026 Final, Sunrisers Eastern Cape Champion, Kavya Maran Reaction Viral: डेवाल्ड ब्रेविस का तूफानी शतक भी प्रिटोरिया कैपिटल्स को खिताब नहीं दिला सका, क्योंकि लक्ष्य का पीछा करते हुए मैथ्यू ब्रीत्ज़के और कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स की शानदार अर्धशतकीय पारियों ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को तीसरी बार SA20 चैंपियन बना दिया. फाइनल जीत के बाद टीम की मालकिन काव्या मारन का स्टैंड से किया गया खास इशारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने इससे पहले 2023 और 2024 में लगातार दो खिताब जीते थे. 2025 में जहां एमआई केप टाउन चैंपियन बना था, वहीं SA20 2026 के चौथे संस्करण में एक बार फिर सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.
जीत के बाद भावुक दिखीं काव्या मारन
काव्या मारन अपनी टीम के हर मुकाबले में स्टेडियम में मौजूद रहीं. प्लेऑफ मैच में भी जब सनराइजर्स ने फाइनल में जगह बनाई थी, तब वह खुशी से झूम उठी थीं. फाइनल में भी जैसे ही टीम ने खिताब अपने नाम किया, काव्या मारन बेहद भावुक नजर आईं. जीत का जश्न मनाते हुए उन्होंने तीन उंगलियां उठाकर टीम के तीन खिताबों का इशारा किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जब टीम हारती है तो उनकी मायूसी साफ नजर आती है और जब जीतती है तो वह खुलकर खुशी जाहिर करती हैं. यह अंदाज एक बार फिर फाइनल में देखने को मिला.
SA20 2026 फाइनल का पूरा हाल
फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. प्रिटोरिया कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और लगातार विकेट गिरते रहे. हालांकि, डेवाल्ड ब्रेविस ने एक छोर संभाले रखा और शानदार शतक जड़ते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. ब्रेविस ने 56 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और 8 चौके शामिल थे. उनकी इस पारी की बदौलत प्रिटोरिया कैपिटल्स 158 रन तक पहुंच सकी.
4 गेंद बाकी रहते सनराइजर्स ईस्टर्न को मिली जीत
159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और टीम ने 48 रन पर 4 विकेट गंवा दिए. इसके बाद मैथ्यू ब्रीत्ज़के और ट्रिस्टन स्टब्स ने मोर्चा संभाला और शानदार संयम के साथ नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को 4 गेंद बाकी रहते जीत दिला दी.
ब्रीत्जके ने 49 गेंदों में बनाए नाबाद 68 रन
ब्रीत्ज़के ने 49 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 5 चौके शामिल थे. वहीं कप्तान स्टब्स ने 41 गेंदों पर नाबाद 63 रन की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 2 चौके लगाए.





