एक लीडर, एक फाइटर: रोहित शर्मा का टेस्ट सफर हुआ समाप्त, लेकिन यादों में जिंदा रहेंगी ये पारियां
रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद रोहित के संन्यास की अटकलें तेज हो गई थीं. उनके इंग्लैंड दौरे पर जाने को लेकर भी संदेह था. आइए, जानते हैं कि अपनी कप्तानी में भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने वाले रोहित का टेस्ट करियर कैसा रहा...

Rohit Sharma Test Career States Records: भारत को टी-20 वर्ल्डकप और चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास कर एलान कर सबको चौंका दिया. इससे इंग्लैंड दौरे पर उनके जाने को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लग गया.
बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा. उन्होंने महज 3 टेस्ट में महज 31 रन ही बनाए. इससे उनके संन्यास लेने की मांग उठने लगी थी. इससे पहले, न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज में भी रोहित बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं कर पाए थे.
2013 में शुरू हुआ रोहित का टेस्ट करियर
- रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है, जिसमें उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं. उनका टेस्ट करियर 2013 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ डेब्यू से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने 177 रन की शानदार पारी खेली.
- इसके बाद रोहित ने 2013 में ही मुंबई में नाबाद 111 रन बनाए. 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में 176 और रांची में 212 रन की पारियां उनकी प्रमुख उपलब्धियों में शामिल हैं.
- रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में 12 शतक और 18 अर्धशतक बनाए हैं. उनका टेस्ट करियर औसत 40.57 रहा, जिसमें उन्होंने कुल 4,301 रन बनाए.
- हालांकि, हाल के वर्षों में रोहित की टेस्ट फॉर्म में गिरावट आई है. 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें अंतिम टेस्ट से बाहर कर दिया गया, जिससे उनके टेस्ट करियर के भविष्य पर सवाल उठने लगे थे.
रोहित शर्मा का टेस्ट करियर (2003–2024)
- कुल टेस्ट मैच: 67
- कुल पारी: 116
- कुल रन: 4,302
- औसत: 40.58
- शतक: 12
- अर्धशतक: 18
- टेस्ट डेब्यू: 6 नवंबर 2013 बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता
- उपलब्धि: डेब्यू मैच में 177 रन
- विकेट- 2
रोहित शर्मा की बड़ी और यादगार टेस्ट पारियां
- 177 रन बनाम वेस्टइंडीज (कोलकाता, 2013) – डेब्यू पर ऐतिहासिक पारी
- 111 बनाम वेस्टइंडीज (मुंबई, 2013)* – लगातार दूसरा शतक
- 176 बनाम दक्षिण अफ्रीका (विशाखापट्टनम, 2019) – बतौर ओपनर नई शुरुआत
- 212 बनाम दक्षिण अफ्रीका (रांची, 2019) – पहला दोहरा शतक
- 161 बनाम इंग्लैंड (चेन्नई, 2021) – टर्निंग ट्रैक पर जबरदस्त कंट्रोल
- 127 बनाम इंग्लैंड (ओवल, 2021) – विदेश में सबसे बड़ी पारी
रोहित शर्मा के शतक की सूची (टेस्ट क्रिकेट में):
- 177 बनाम वेस्टइंडीज कोलकाता, 2013
- 111* बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई 2013
- 176 बनाम दक्षिण अफ्रीका, विशाखापट्टनम, 2019
- 127 बनाम दक्षिण अफ्रीका, विशाखापट्टनम 2019
- 212 बनाम दक्षिण अफ्रीका, रांची 2019
- 161 बनाम इंग्लैंड, चेन्नई 2021
- 127 बनाम इंग्लैंड, ओवल 2021
- 120 बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर 2023
- 103 बनाम श्रीलंका, मोहाली 2022
- 101 बनाम इंग्लैंड, लीड्स 2021
- 106 बनाम ऑस्ट्रेलिया , मेलबर्न 2020
- 102 बनाम बांग्लादेश, ढाका, 2022
जून 2024 में T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
जून 2024 में, रोहित शर्मा ने भारत को T20 विश्व कप जिताने के बाद T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह सही समय था, जब उनके हाथ में ट्रॉफी थी और युवा खिलाड़ियों के लिए रास्ता खोलना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि उम्र उनके निर्णय का कारण नहीं थी, बल्कि उन्होंने महसूस किया कि उन्होंने इस प्रारूप में अपना समय पूरा कर लिया है.
भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में पहुंचाया
विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भारत की टेस्ट कप्तानी संभाली और तुरंत अपने शांत नेतृत्व व रणनीतिक सोच से टीम को मजबूत बनाया. उनकी कप्तानी में टीम ने WTC 2021-23 चक्र में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज जीतते हुए घरेलू और विदेशी परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया और प्वाइंट्स टेबल में टॉप दो में जगह बनाई. हालांकि, द ओवल, लंदन में जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए फाइनल में टीम को हार का सामना करना पड़ा.