2023 की वर्ल्ड कप हार हो या 2024 की T20 ट्रॉफी... हर पल रोहित के साथ खड़ी रहीं रितिका, अब ODI कमबैक पर हुईं इमोशनल
रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह उनके उतार-चढ़ाव भरे क्रिकेट सफर की गवाह रही हैं- 2023 वर्ल्ड कप हार का दर्द, 2024 में टी20 विश्व कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीत की खुशी, फिर टेस्ट से संन्यास और अब वनडे में वापसी की तैयारी... 38 वर्षीय रोहित ने बेंगलुरु NCA में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए पूरी तरह तैयार हैं. चर्चा है कि यह उनकी आखिरी ODI सीरीज़ हो सकती है, हालांकि वे अभी 2027 वर्ल्ड कप के लिए भी नजरें गड़ाए हुए हैं...
Rohit Sharma Ritika Sajdeh: पिछले दो साल रोहित शर्मा के लिए भावनाओं का झूला साबित हुए हैं और इस सफर की गवाह सबसे नज़दीक से रही हैं उनकी पत्नी- रितिका सजदेह. 2023 में घरेलू सरज़मीं पर खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल की हार का दर्द हो या फिर 2024 में कैरेबियाई द्वीपों में मिली टी20 वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक जीत का उत्साह, हर पल में रितिका उनके साथ खड़ी रहीं.
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद रोहित का करियर शायद सबसे मुश्किल दौर में पहुंच गया था, लेकिन रितिका ने उन्हें हिम्मत दी और जब रोहित ने लंबे अंतराल के बाद बैट हाथ में लेकर मैदान पर लौटने की बात कही तो वे भीगती आंखों और रोमांच से भर उठीं. रोहित के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो पर कमेंट करते हुए रितिका ने लिखा- Goosebumps and....
एक नई चुनौती के लिए तैयार हैं रोहित
अब 38 साल की उम्र में रोहित एक नई चुनौती के लिए तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ उनके करियर की आखिरी बड़ी परीक्षा मानी जा रही है. लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने के बाद उन्होंने बेंगलुरु स्थित एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और पूरी तरह फिट बताए जा रहे हैं. हालांकि, उनके भविष्य को लेकर सवाल कायम हैं- क्या यह उनकी आखिरी वनडे सीरीज़ होगी? क्या वे 2027 वर्ल्ड कप तक खेल पाएंगे? मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि चयनकर्ता रोहित और विराट कोहली से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि उनके इरादों की गंभीरता साफ हो सके.
ऑस्ट्रेलिया दौरे को हल्के में नहीं ले रहे रोहित
सूत्रों का कहना है कि रोहित इस दौरे को हल्के में नहीं ले रहे हैं. मुंबई में पूर्व कोच अभिषेक नायर के साथ जमकर पसीना बहा रहे हैं और पूरा ध्यान कप्तान की भूमिका निभाने पर है. वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि वे 30 सितंबर से कानपुर में शुरू हो रही इंडिया-ए बनाम ऑस्ट्रेलिया-ए सीरीज़ में भी उतर सकते हैं, ताकि वापसी से पहले मैच प्रैक्टिस मिल सके.
अब सबकी नज़र इस पर है कि रोहित एक बार फिर भारत को 50 ओवर का खिताब दिलाने का सपना पूरा कर पाते हैं या यह सफर उनके वनडे करियर का अंतिम अध्याय साबित होगा.





