IND vs SA: मैच के बीच कुलदीप यादव पर क्यों बुरी तरह भड़के ऋषभ पंत? सोशल मीडिया Video Viral: DRS पर भी मचा बवाल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे गुवाहाटी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. दूसरे दिन कप्तान ऋषभ पंत कुलदीप यादव पर भड़कते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
India vs South Africa 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. आज मैच का दूसरा दिन है और साउथ अफ्रीका की टीम अब मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की तरफ से कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली.
इस मैच में शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं दूसरे दिन कप्तान पंत स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव पर बुरी तरह भड़कते हुए नजर आए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
कुलदीप यादव पर क्यों भड़के कप्तान पंत?
दरअसल इस मैच में स्लो ओवर रेट के चलते ऋषभ पंत को अंपायर द्वारा 2 बार वार्निंग मिल चुकी थी. अगर तीसरी बार भी टीम इंडिया की तरफ से ऐसा देखने को मिला तो फिर भारतीय टीम पर 5 रनों का जु्र्माना लग सकता है. ऐसे में जब कुलदीप यादव गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने ओवर शुरू करने से पहले थोड़ा समय लिया, जिसपर पंत भड़क गए.
विकेट के पीछ से पंत ने कुलदीप को कहा "यार 30 सेकेंड का टाइमर है, घर पर खेल रहे हो क्या? जल्दी गेंद डाल यार कुलदीप. 2 बार वार्निंग मिल चुकी है. पूरा एक ओवर थोड़ी न चाहिए, टेस्ट क्रिकेट को मजाक बना रखा है यार" दरअसल टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर खत्म होने के बाद अगला ओवर अगली सेकेंड के अंदर शुरू करना होता है, बस इसको लेकर ही कप्तान पंत कुलदीप यादव पर भड़क गए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
DRS पर भी मचा था बवाल
मैच के दूसरे दिनएक विवादित DRS निर्णय ने क्रिकेट फैंस के बीच बहस छेड़ दी है. रवींद्र जडेजा की गेंद पर सेनुरन मुथुसामी को मैदान पर आउट दिया गया था, लेकिन थर्ड अंपायर द्वारा फैसले को बदलकर नॉट आउट कर देने पर भारतीय समर्थकों ने नाराजगी जताई है. फैंस का कहना है कि बिना ठोस सबूत थर्ड अंपायर ने आउट का फैसला पलट दिया, जिससे खेल की निष्पक्षता पर सवाल उठ गए हैं.
यह घटना साउथ अफ्रीका की पहली पारी के दौरान 105वें ओवर में हुई. करीबी DRS चेक के दौरान स्निकोमीटर पर बहुत ही हल्का स्पाइक देखने को मिला, जिसे आधार बनाकर मुथुसामी को नॉट आउट घोषित किया गया. अब यह फैसला सोशल मीडिया और क्रिकेट मंचों पर बड़ी बहस का विषय बन गया है.
लंच तक साउथ अफ्रीका ने बनाए ४२८ रन
गुवाहाटी टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 428 रन बना लिए है. दूसरे दिन कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सेनुरन मुथुसामी शतक और मार्को येनसन ने अर्धशतक लगाया. वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव 3, रवींद्र जडेजा 2, जसप्रीत बुमराह-मोहम्मद सिराज 1-1 विकेट हासिल कर चुके हैं.





