Begin typing your search...

RCB का खिलाड़ी बना एडल्ट स्टार! OnlyFans पर हुआ शामिल; कहा- ग्लैमर नहीं, सिर्फ क्रिकेट और लाइफस्टाइल की बात होगी

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ टायमल मिल्स OnlyFans पर अकाउंट बनाने वाले पहले पेशेवर क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने साफ किया कि उनका कंटेंट सिर्फ क्रिकेट और लाइफस्टाइल पर आधारित होगा, न कि एडल्ट कंटेंट पर. मिल्स इसे फैंस से सीधे जुड़ने का नया जरिया मानते हैं, जहां वे असली अनुभव और विचार साझा करेंगे. सब्सक्रिप्शन फ्री रहेगा, लेकिन कुछ विशेष कंटेंट के लिए चार्ज लिया जाएगा.

RCB का खिलाड़ी बना एडल्ट स्टार! OnlyFans पर हुआ शामिल; कहा- ग्लैमर नहीं, सिर्फ क्रिकेट और लाइफस्टाइल की बात होगी
X
( Image Source:  instagram/tymalmills )

Tymal Mills joins OnlyFans: इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ टायमल मिल्स ने एक चौंकाने वाले कदम के तहत OnlyFans पर अकाउंट बनाया है. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो आमतौर पर एडल्ट कंटेंट के लिए जाना जाता है. हालांकि मिल्स ने साफ कर दिया है कि उनका कंटेंट इससे बिल्कुल अलग होगा और वह क्रिकेट व लाइफस्टाइल पर ही फोकस करेंगे.

32 वर्षीय मिल्स, जो 2016 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने के बाद महज 16 T20I मैच खेल पाए, injuries की वजह से लंबे समय तक इंटरनेशनल सर्किट से बाहर रहे. अब वे Southern Brave की ओर से The Hundred टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. मिल्स आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेल चुके हैं,



“मेरा फोकस सिर्फ क्रिकेट और लाइफस्टाइल पर”

The Athletic से बातचीत में मिल्स ने कहा, “कोई छुपी बात नहीं कि OnlyFans को किस तरह का कंटेंट लेकर जाना जाता है, लेकिन मैं 1000% साफ कर दूं कि मेरा फोकस सिर्फ क्रिकेट और लाइफस्टाइल पर रहेगा. इसमें किसी भी तरह के ग्लैमर शॉट्स नहीं होंगे.”



“मैं OnlyFans पर स्क्रिप्टेड नहीं, असली बातें करूंगा”

मिल्स ने बताया कि वह इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल फैंस से सीधा जुड़ने के लिए करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, “मैच से पहले और बाद में खिलाड़ी मीडिया से बात करते हैं, लेकिन वो ज्यादातर बनावटी और स्क्रिप्टेड होता है. मैं OnlyFans पर असली बातें करूंगा-अपनी सोच, अनुभव, और क्रिकेट की अच्छी-बुरी दोनों तस्वीरें शेयर करूंगा.”


“सब्सक्राइब करना फ्री होगा, लेकिन कुछ स्पेशल कंटेंट के लिए चार्ज लिया जाएगा”

मिल्स ने Royal Challengers Bengaluru (RCB) और Mumbai Indians जैसे आईपीएल फ्रेंचाइज़ी के लिए भी खेला है. वे इस प्लेटफॉर्म को एक इनोवेटिव और एक्सप्लोर करने योग्य ज़ोन मानते हैं. जहां तक सब्सक्रिप्शन की बात है, मिल्स ने कहा, “सब्सक्राइब करना फ्री होगा, लेकिन कुछ स्पेशल कंटेंट के लिए चार्ज लिया जाएगा. मैं ऐसा नहीं चाहता कि लोग खुद को इससे दूर रखें.”


OnlyFans पर कदम रखने वाले पहले पेशेवर क्रिकेटर

टायमल मिल्स अब OnlyFans पर कदम रखने वाले पहले पेशेवर क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह इस माध्यम को एथलीट्स के लिए नई तरह की फैन-एंगेजमेंट का जरिया बनाना चाहते हैं.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख