Begin typing your search...

I only believe in Miya Bhai... Oval Test में भारत की एतिहासिक जीत पर बोले ध्रुव जुरेल, बुमराह की क्यों आ गई याद?

ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली. मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई. मैच के बाद ध्रुव जुरेल ने सिराज को गले लगाकर कहा- I only believe in Miya Bhai, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह पल भारतीय फैंस की भावनाओं और सिराज के जुझारूपन का प्रतीक बन गया.

I only believe in Miya Bhai... Oval Test में भारत की एतिहासिक जीत पर बोले ध्रुव जुरेल, बुमराह की क्यों आ गई याद?
X
( Image Source:  x/dhruvjurel21 )

Dhruv Jurel on Mohammed Siraj: भारत की ओवल टेस्ट में रोमांचक जीत के बाद तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के लिए एक खास पल सामने आया. ध्रुव जुरेल ने सिराज के साथ खड़े होकर एक छोटा लेकिन बेहद भावुक वीडियो X पर साझा किया, जिसमें उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- I only believe in Miya Bhai. यह पल सिर्फ मस्ती भरा नहीं था, बल्कि एक खिलाड़ी की मेहनत और भरोसे को सलाम भी था.

सिराज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट झटके, जिसमें निर्णायक विकेट भी शामिल था. उनकी शानदार यॉर्कर ने इंग्लिश बल्लेबाज़ गस एटकिंसन की गिल्लियां उड़ा दीं और भारत को 6 रन से रोमांचक जीत दिलाई, जिससे सीरीज 2-2 से बराबरी पर आ गई.

सिराज ने बुमराह के लिए कहा था- I only believe in Jassi Bhai

ध्रुव जुरेल का यह वीडियो लोगों को उस पुराने लम्हे की याद दिला गया, जब पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में सिराज ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा था – "I only believe in Jassi Bhai." अब वही बात कोई और उनके लिए कह रहा था. ये सिराज के प्रदर्शन और आत्मविश्वास की सबसे बड़ी पहचान थी.

'हर स्थिति से मैच जीतने का भरोसा रहता है'

मैच के बाद सिराज ने कहा कि उन्हें हर स्थिति से मैच जीतने का भरोसा रहता है – और यही आत्मविश्वास ओवल की पिच पर साफ नजर आया.अंतिम सुबह भारत को चार विकेट की दरकार थी, वहीं इंग्लैंड को सिर्फ 35 रन, लेकिन सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लिश बल्लेबाज़ों को बांध कर रखा और आखिरकार जीत भारत की झोली में डाली.

जब सिराज की गेंद ने अंतिम विकेट गिराया, तो मैदान और स्टैंड्स दोनों में जश्न का तूफान उमड़ पड़ा. ध्रुव जुरेल का एक वाक्य I only believe in Miya Bhai करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की भावनाओं का प्रतीक बन गया.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख