10 महीने के अंदर Rashid Khan ने कर ली दूसरी शादी! पहली वाली ममेरी बहन तो दूसरी पत्नी कौन? फोटो हुई Viral तो कर दिया खुलासा
अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर रशीद खान ने अपनी दूसरी शादी की खबर से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. सिर्फ 10 महीने पहले पहली शादी अपनी ममेरी बहन से करने वाले रशीद ने अब इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दूसरी शादी की पुष्टि की. हालांकि उन्होंने पत्नी की पहचान उजागर नहीं की और फैंस से प्राइवेसी की अपील की. उनकी शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
Rashid Khan Wife: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और IPL में गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने अपनी दूसरी शादी की पुष्टि कर दी है. अपनी शादी को लेकर चल रही तमाम अफवाहों पर विराम लगाते हुए राशिद ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी का ज़िक्र करते हुए लोगों से प्राइवेसी की अपील की. यह शादी उन्होंने अपनी पहली शादी के मात्र 10 महीने बाद, 2 अगस्त 2025 को की.
हाल ही में नीदरलैंड्स में हुए राशिद खान चैरिटी फाउंडेशन के एक इवेंट से उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें वे एक महिला के साथ बैठे दिखे थे. इसके बाद से उनकी दूसरी शादी की खबरें तेज़ी से फैल गईं, जिस पर अब राशिद ने खुद मुहर लगा दी है.
सोशल मीडिया पोस्ट में कही दिल छू लेने वाली बात
राशिद खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि '2 अगस्त 2025 को मैंने अपने जीवन का एक नया और अर्थपूर्ण अध्याय शुरू किया. मेरा निकाह हुआ और मैंने उस महिला से शादी की जो मेरे लिए प्यार, शांति और साझेदारी का प्रतीक है. हाल ही में मैं अपनी पत्नी को एक चैरिटी इवेंट में लेकर गया था, और यह दुखद है कि लोगों ने उस पर गलत अनुमान लगाए. सच बहुत सीधा है वो मेरी पत्नी हैं, और हमें कुछ भी छिपाने की ज़रूरत नहीं."
उन्होंने आगे लिखा, 'जो भी लोग सच्ची भावना, समर्थन और समझ के साथ हमारे साथ हैं, मैं उनका दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.” राशिद ने अपनी पत्नी की पहचान उजागर नहीं की है, और उनकी पत्नी भी सुर्खियों से दूर रहना पसंद करती हैं.
पहली पत्नी हैं उनकी ममेरी बहन
राशिद खान की पहली शादी अक्टूबर 2024 में उनकी ममेरी बहन से हुई थी. यह शादी काबुल में हुई थी और इसमें अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी शामिल हुए थे, जिनमें मोहम्मद नबी, नसीब खान, अजमतुल्लाह उमरज़ई और मुजीब उर रहमान भी मौजूद थे. उनकी पहली शादी भव्य आयोजन थी, जबकि दूसरी शादी उन्होंने सादगी से की. सूत्रों के मुताबिक, राशिद चाहते थे कि उनकी दूसरी पत्नी मीडिया की सुर्खियों से दूर रहें और आरामदायक महसूस करें. हालांकि उनकी दूसरी पत्नी कौन है इसकी ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं मिली है सूत्रों के मुताबिक इतना बताया जा रहा है दूसरी पत्नी का नाम L से शुरु हो ता है. सोशल मीडिया में दूसरी पत्नी की तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
तस्वीर में देखिए राशिद खान की दूसरी पत्नी को
राशिद खान- अफगानिस्तान क्रिकेट का चेहरा
राशिद खान ने 2019 में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी संभाली थी और तीनों फॉर्मेट्स के कप्तान बने थे. उनके नेतृत्व में अफगानिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नई पहचान बनाई. वे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं- अब तक 108 मैचों में 182 विकेट उनके नाम हैं, औसत मात्र 13.69. पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में राशिद की कप्तानी में अफगानिस्तान सेमीफाइनल तक पहुंचा था. इसके अलावा राशिद ‘राशिद खान फाउंडेशन’ चला रहे हैं, जो अफगान परिवारों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छ पानी की सुविधाएं उपलब्ध कराता है.
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
जहां कुछ यूज़र्स ने राशिद की दोबारा शादी पर उन्हें ट्रोल किया, वहीं कई लोगों ने उनके निजी जीवन का सम्मान करने की अपील की. अफगान मानवाधिकार वकील नातिक मलिकज़ादा ने एक्स (Twitter) पर लिखा कि “मैं राशिद खान की तालिबान से नज़दीकी का विरोधी हूं, और यह आलोचना के लिए पर्याप्त है. लेकिन किसी की निजी ज़िंदगी को घसीटना बेहद नीच हरकत है. उसे यह बताने की ज़रूरत नहीं कि कोई उसकी पत्नी है या नहीं. ये किसी का निजी मामला है.”





