Begin typing your search...

रचिन रविंद्र ने रचा इतिहास, वर्ल्डकप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू में जड़ा शतक; न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया

कहने को तो चैंपियंस ट्रॉफी का यह मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया, लेकिन इसके रिजल्ट से पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है. उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की आखिरी उम्मीद भी टूट गई. रचिन रविंद्र के शानदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इसके साथ ही, अब ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हो गए हैं.

रचिन रविंद्र ने रचा इतिहास, वर्ल्डकप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू में जड़ा शतक; न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया
X
( Image Source:  ANI )

Rachin Ravindra Century NZ Vs BAN: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. बांग्लादेश की तरफ से रखे गए 237 रनों के लक्ष्य को कीवी टीम ने रचिन रविंद्र की शानदार सेंचुरी के दम पर 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. रविंद्र के अलावा, टॉम लैथम ने भी शानदार अर्धशतक लगाया. वे 55 रन बनाकर रन आउट हुए. ग्लेन फिलिप्स 21 और माइकल ब्रेसवेल 11 रन बनाकर नाबाद रहे.

रचिन रवींद्र ने वर्ल्डकप डेब्यू में शतक लगाने के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में भी शतक जड़कर इतिहास रच दिया. उन्होंने चोट की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच नहीं खेला था. इसके बाद आज उन्होंने कमाल की वापसी करते हुए शतक जड़ दिया. रविंद्र ने 105 गेंदों पर 112 रन बनाए. इसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल है.

ICC ODI टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने रविंद्र

रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड की ओर से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 11 पारियों में 4 शतक लगाए हैं. वहीं, केन विलियम्सन ने 34 पारियों में 3, जबकि नाथन एश्ले ने 35 पारियों में 3 शतक लगाए हैं.

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका

न्यूजीलैंड की इस जीत से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की सारी उम्मीदें अब खत्म हो गईं. भारत और न्यूजीलैंड के अब 4-4 अंक हो गए हैं. दोनों सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. अब बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बस औपचारिक ही रह गया है.

माइकल ब्रेसवेल ने झटके 4 विकेट

न्यूजीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल ने 4 विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी को तहस-नहस कर दिया. उन्होंने 10 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए. उनके अलावा, विलियम ओ रूर्के ने 2, जबकि मैट हेनरी और जेमिसन ने 1-1 विकेट लिया. इसी का नतीजा रहा कि बांग्लादेश की पूरी टीम 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन ही बना सकी.

बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल होसैन शांतो ने 110 गेंदों पर 77 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके लगाए. उनके अलावा, जाकेर अली ने 45, रिषाद हुसैन ने 26, तस्कीन अहमद ने 10, तंजीद हसन ने 24 और मेहदी हसन मिराज ने 13 रन बनाए.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख