पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी लगाने के बाद कोहली ने क्यों चूमा रिंग? खुल गया राज
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में अपने वनडे करियर का 51वां शतक लगाया. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. अब मैच के बाद कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक रिंग को चूमते हुए नजर आ रहे हैं. आखिर कोहली ने ऐसा क्यों किया, आइए जानते हैं...

Virat Kohli Ring Kissing VIDEO: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में अपने वनडे करियर का 51वीं सेंचुरी लगाई. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. कोहली ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया और टीम को जीत दिला दी. इसके बाद वे एक रिंग को चूमते हुए नजर आए. इस रिंग का क्या राज है, आइए आपको बताते हैं...
बता दें कि पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 241 रन बनाए, जिसे भारत ने 43वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. कोहली ने विजयी चौका लगाते हुए टीम को जीत दिलाई और अपना शतक पूरा किया.
कोहली ने क्यों चूमा रिंग?
कोहली ने शतक लगाने के बाद अपने लॉकेट में से एक अंगूठी निकाली और उसे चूमा. यह उनकी शादी की अंगूठी है, जिसे उन्होंने लॉकेट में पहन रखा है. इसके जरिए उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के प्रति अपने प्रेम का इजहार किया.
बता दें कि कोहली के करियर में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन अनुष्का शर्मा ने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा. कई मौकों पर अनुष्का को स्टेडियम में कोहली का समर्थन करते हुए देखा गया है. कई बार भारतीय टीम की हार पर उन्हें ट्रोल किया गया, लेकिन उन्होंने अपने पति का समर्थन करना जारी रखा.
अनुष्का ने कोहली पर लुटाया प्यार
अनुष्का ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर कोहली की एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के ऊपर उन्होंने दिल और दो हाथ जोड़े हुए इमोजी भी बनाई थी.इसके जरिए उन्होंने भी कोहली पर अपना प्यार लुटाया है.