Begin typing your search...

RCB के खिलाफ पंजाबियों का Final टिकट पक्का, Wildfire हुए श्रेयस अय्यर! इस बार IPL को मिलेगा नया चैंपियन

IPL 2025 के क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में कप्तान श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिलाई. पंजाब अब 3 जून को RCB के खिलाफ फाइनल खेलेगा. इस बार IPL को एक नया चैंपियन मिलने जा रहा है, क्योंकि RCB और PBKS दोनों ने आज तक खिताब नहीं जीता है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी और फार्म ने पंजाब की उम्मीदें बढ़ा दी हैं.

RCB के खिलाफ पंजाबियों का Final टिकट पक्का,  Wildfire हुए श्रेयस अय्यर! इस बार IPL को मिलेगा नया चैंपियन
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 2 Jun 2025 2:10 AM IST

IPL Qualifier 2 Highlights: IPL 2025 के क्वालिफायर 2 में मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच टक्कर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कमाल की कप्तानी पारी खेली. अय्यर ने अपने बेहतरीन शॉट्स से न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि टीम को जीत दिलाकर 3 जून को RCB के खिलाफ फाइनल में जगह भी पक्की कर दी.

आईपीएल के 18 सीजन को मिलेगा नया चैंपियन

उनकी यह पारी हर मायने में सुपरहिट रही. एक और जहां रकब अभी तक एक भी ट्राफी नहीं पाई तो दूसरी और पंजाब को भी एक भी बार नहीं मिली यानी आईपीएल के 18 सीजन में इस बार नया चैंपियन मिलने जा रहा है अब देखना यह होगा कि विराट कोहली का ज्यादा दबदबा की सरपंच साहब यानी अय्यर का होगा वहीं पिछली बार अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए केकेआर को चैंपियन बनाया था.

क्वालिफायर 1 से निराश थे पंजाबी लेकिन...

पंजाब किंग्स ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 में से 9 मुकाबले जीते थे, लेकिन क्वालिफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उनकी बल्लेबाज़ी बुरी तरह धराशायी हो गई थी. टीम महज़ 101 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जिससे प्लेऑफ़ में उनकी शुरुआत चौंकाने वाली रही. लेकिन उन्होंने कहा था कि लड़ाई हारे हैं लेकिन जंग जारी रहेगी और वहीं करके दिखाया है फिलहाल उनकी जंग जारी है और 3 जून को देखना होगा कि इस टाटा आईपीएल का विजेता कौन होगा?

पंजाबियों को मिला था 204 रनों का टारगेट

फिलहाल क्रिज पर मुंबई की ओर से सुर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा धमाकेदार पारी खेल रहे हैं तो वही सुर्या और तिलक एक अलग फॉर्म में ही नजर आ रहे हैं और दोनों तगड़ी बल्लेबाजी कर थे, तिलक वर्मा 44 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं सुर्यकुमार यादव भी 44 रन में आउट हो गए, वही नमनधीर 37 रनों की पारी खेली तो हार्दिक ने 15 रन बनाया, राज बाबा ने 4 गेंदों में 8 रन बनाया. फिलहाल पंजाबियों को मैच जीतने के लिए 204 रनों का टारगेट मिला है. अब देखना यह होगा कि पंजाब की ओर से किसा बल्ला तेवर दिखाएगा और मुंबई में किस गेंदबाज का कहर होगा?

पंजाबियों का कैसा रहा प्रदर्शन?

प्रभसिमरन सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद प्रियांस आर्य ने 20 रन की ठोस पारी खेली. जोश इंग्लिश ने आक्रामक अंदाज में 38 रन बनाए, लेकिन उन्हें कप्तान हार्दिक पंड्या ने आउट कर दिया. नेहाल बढेरा ने भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 48 रन बनाए, लेकिन अश्विनी कुमार ने उन्हें चलता किया. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभालते हुए शानदार अर्धशतक लगाया और टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया. हालांकि शंशाक सिंह सिर्फ 2 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बावजूद पंजाब की टीम धमाकेदार यानी सिक्स के साथ जीत हासिल की है.

कितने बजे शुरु हुआ मैच?

क्वालिफायर 2 मुकाबला बारिश के कारण देर से शुरू हुआ और टॉस के बाद मैच रात 9:45 बजे शुरू किया गया. मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही. रोहित शर्मा महज़ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और तिलक वर्मा ने तेज़ी से रन बनाते हुए पारी को संभाला और शानदार साझेदारी की. लेकिन अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के दौरान बेयरस्टो 38 रन पर विजयकुमार वैशाक की धीमी गेंद पर आउट हो गए. मुंबई ने पंजाब को 204 रनों का टारगेट दिया जिसे पंजाब ने बड़े ही आसानी से हासिल कर लिया जिसमें श्रेयस का बल्ला फायर अंदाज में दिखा.

3 जून को मिलेगा IPL को नया चैंपियन

3 जून को पंजाब और RCB के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें दोनों टीम में से कोई भी IPL की ट्रॉफी हासिल नहीं कर पाई है यानी दो भी जीतेगा एक नया इतिहास रचा जाएगा. 29 जून को फाइनल में जा पहुंची RCB भी 2018 में चोकर साबित हुई है तो ये 3 जून को देखना होगा कौन मरहम लगाएगा?

आईपीएल 2025
अगला लेख