पुडुचेरी में बवाल! टीम में चयन न होने पर खिलाड़ियों ने कोच पर किया जानलेवा हमला, सिर पर लगे 20 टांके-कंधा भी हुआ फ्रैक्चर
पुडुचेरी में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुडुचेरी (CAP) के U-19 हेड कोच एस. वेंकटारमण पर तीन स्थानीय क्रिकेटरों द्वारा चयन न होने की नाराज़गी में जानलेवा हमला किया गया. घटना CAP कॉम्प्लेक्स के अंदर 8 दिसंबर को हुई. कोच को सिर पर गहरी चोट के साथ 20 टांके लगे और कंधा फ्रैक्चर हुआ. पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. वहीं, आरोपी खिलाड़ी फरार हैं. कोच ने आरोप लगाया कि खिलाड़ियों को फोरम के सचिव जी. चंद्रन ने उकसाया था, जबकि क्रिकेटर्स फोरम ने आरोपों को खारिज कर कोच पर पुराने विवादों का आरोप लगाया है.
Puducherry Cricket CAP Attack U-19 Coach Assault: पुडुचेरी क्रिकेट में शनिवार को बड़ा विवाद सामने आया है, जहां क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुडुचेरी (CAP) के U-19 हेड कोच एस. वेंकटारमण पर तीन स्थानीय क्रिकेटरों ने कथित रूप से जानलेवा हमला किया. घटना 8 दिसंबर की सुबह CAP कॉम्प्लेक्स के अंदर हुई बताई जा रही है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
20 टांके, सिर पर गहरी चोट और कंधा फ्रैक्चर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेंकटारमण को सिर पर गहरा घाव लगा, जिसके लिए 20 टांके लगाने पड़े. इसके अलावा उनके कंधे में फ्रैक्चर भी हुआ है. हमले के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
सेदरापेट पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर एस. राजेश ने बताया, “कोच की हालत स्थिर है, लेकिन हमला गंभीर था. तीनों आरोपी खिलाड़ी फ़रार हैं और उनकी तलाश की जा रही है.”
SMAT टीम में जगह नहीं मिली तो भड़का गुस्सा
अपनी शिकायत में वेंकटारमण ने आरोप लगाया कि जिन तीन खिलाड़ियों, कार्तिकेयन, अरविंदराज और संतोष कुमारण, ने हमला किया, वे नाराज़ थे कि उन्हें Syed Mushtaq Ali Trophy (SMAT) की टीम में शामिल नहीं किया गया. शिकायत के मुताबिक, “तीनों खिलाड़ी आए, गाली-गलौज की और कहने लगे कि मैं उनकी सेलेक्शन में बाधा हूं. अरविंदराज ने मुझे पकड़ लिया और कार्तिकेयन ने संतोष के हाथ में पकड़ा बैट लेकर मुझ पर वार किया. उन्होंने कहा कि G. चंद्रन ने उन्हें बताया है कि अगर मैं मर जाऊं तो उन्हें टीम में मौका मिल जाएगा.” वेंकटारमण का आरोप है कि इस हमले के पीछे भरतिदासन पुडुचेरी क्रिकेटर्स फोरम के सचिव जी. चंद्रन का हाथ है, जिन्होंने खिलाड़ियों को उकसाया.
क्रिकेटर्स फोरम का जवाब: “आरोप झूठे, कोच का विवादित इतिहास लंबा”
इस पूरे विवाद में अब फोरम ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. फोरम के अध्यक्ष सेंथिल कुमारण ने चंद्रन के खिलाफ लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “वेंकटारमण के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दर्ज हैं. वह स्थानीय खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी और अपशब्दों के लिए कुख्यात हैं. चंद्रन के खिलाफ उनका निजी गुस्सा भी पुराना है, क्योंकि हमने पिछले सात सालों में CAP की कई गड़बड़ियां BCCI तक पहुंचाई हैं.”
फिलहाल पुलिस फरार खिलाड़ियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. CAP के अंदर चयन प्रक्रिया, स्थानीय खिलाड़ियों की शिकायतें और कोच पर उठ रहे आरोप—यह सब मामले को और पेचीदा बना रहे हैं.





