Begin typing your search...

प्रियांश आर्या ने 39 गेंद में जड़ा IPL का 5वां सबसे तेज शतक, पंजाब ने CSK को दिया 220 रनों का लक्ष्य

आईपीएल में आज का मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुल्लांपुर में पंजाब के होम ग्राउंड पर खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शुरुआत में भले ही पंजाब को पावरप्ले के दौरान तीन बड़े झटके लगे हों, लेकिन इसके बावजूद टीम के बल्लेबाज़ों ने दमदार वापसी की.

प्रियांश आर्या ने 39 गेंद में जड़ा IPL का 5वां सबसे तेज शतक, पंजाब ने CSK को दिया 220 रनों का लक्ष्य
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 9 April 2025 12:01 AM IST

आईपीएल में आज का मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुल्लांपुर में पंजाब के होम ग्राउंड पर खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शुरुआत में भले ही पंजाब को पावरप्ले के दौरान तीन बड़े झटके लगे हों, लेकिन इसके बावजूद टीम के बल्लेबाज़ों ने दमदार वापसी की. मिडल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर ने आक्रामक अंदाज़ में रन बटोरे और टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. लगातार विकेट गिरने के बावजूद पंजाब किंग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 220 रनों का बड़ा लक्ष्य दे डाला.

कितने गेंदों में जड़ दिया प्रियांश आर्य ने शतक?

आईपीएल 2025 में मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य ने सीजन की अब तक की सबसे विस्फोटक पारी खेली. 24 वर्षीय इस बल्लेबाज़ ने मुश्किल हालात में टीम को उबारा और केवल 42 गेंदों में शानदार 103 रन ठोक डाले. जब पंजाब ने अपने पहले आठ ओवरों में ही पांच विकेट गंवा दिए थे, तब प्रियांश आर्य ने मोर्चा संभालते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद शशांक सिंह और मार्को जानसन की जोड़ी ने 65 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को मजबूत फिनिश दिया. चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाजों का इकॉनमी रेट 10 से ऊपर रहा, जो पंजाब की आक्रामक बल्लेबाज़ी का सबूत है.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 221 रनों का लक्ष्य दिया. लगातार तीन हार झेल चुकी सीएसके के सामने अब प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' जैसा बन गया है. वहीं पंजाब की टीम श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में एक नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरी है. दूसरी ओर, एमएस धोनी की बल्लेबाज़ी और टीम की मिडल ऑर्डर कमजोरी सीएसके के लिए चिंता का कारण बनी हुई है.

आईपीएल 2025
अगला लेख