Begin typing your search...

PBKS vs CSK Highlights: मुल्लांपुर मैदान में प्रियांश आर्या की विस्फोटक बल्लेबाजी से पंजाब का जलवा, CSK फैंस का टूटा दिल!

आईपीएल 2025 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी शानदार वापसी की है. पंजाब के युवा ओपनर प्रियांश आर्या ने आईपीएल इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक खेलते हुए मात्र 42 गेंदों में 103 रन बनाए और अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया.

PBKS vs CSK Highlights: मुल्लांपुर मैदान में प्रियांश आर्या की विस्फोटक बल्लेबाजी से पंजाब का जलवा, CSK फैंस का टूटा दिल!
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 8 April 2025 11:41 PM IST

आईपीएल 2025 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी शानदार वापसी की है. पंजाब के युवा ओपनर प्रियांश आर्या ने आईपीएल इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक खेलते हुए मात्र 42 गेंदों में 103 रन बनाए और अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया.

मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. हालांकि शुरुआती आठ ओवरों में ही टीम ने अपने पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन प्रियांश की आतिशी बल्लेबाज़ी ने पूरी तस्वीर ही बदल दी. उन्होंने पारी की शुरुआत मैच की पहली ही गेंद पर छक्का मारकर की और 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.

शशांक सिंह और मार्को यानसन ने मिलकर 65 रनों की अहम साझेदारी की, जिससे स्कोर 219 रन तक पहुंच गया. शशांक ने 36 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. चेन्नई की ओर से रविंद्र जडेजा को छोड़कर सभी गेंदबाजों की इकॉनोमी रेट 10 से ऊपर रही. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत तेज रही, उन्होंने पावरप्ले में 58 रन जोड़े. डेवोन कॉनवे ने शानदार 37 गेंदों में 50 रन बनाए और बाद में 69 रन पर रिटायर्ड आउट हो गए.

शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 42 रन बनाकर उम्मीदें जगाईं, लेकिन टीम 201 रन तक ही पहुंच सकी और मुकाबला हार गई. ये चेन्नई की लगातार चौथी हार है, जबकि पंजाब की यह इस सीज़न की तीसरी जीत रही. पंजाब ने शान के साथ वापसी की, जबकि CSK अब प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है.

आईपीएल 2025
अगला लेख