Begin typing your search...

'भारत के खिलाफ पाकिस्तान के जीतने का कोई चांस नहीं...', पूर्व पाक खिलाड़ी ने क्यों किया यह दावा?

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने कहा है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान के जीतने का कोई चांस ही नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत के गेंदबाजी आक्रमण का पाकिस्तानी बल्लेबाज सामना नहीं कर पाएंगे. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को फैन्स में काफी उत्साह है.

भारत के खिलाफ पाकिस्तान के जीतने का कोई चांस नहीं..., पूर्व पाक खिलाड़ी ने क्यों किया यह दावा?
X
( Image Source:  X )

Champions Trophy 2025 Ind Vs Pak Match: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला खेला जाएगा. भारत ने जहां अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में भारत का पलड़ा भारी लग रहा है. पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी भारत को जीत का प्रबल दावेदार बताया है. उन्होंने ट्राई सीरीज में पाकिस्तान की हार और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन का हवाला दिया.

दानिश कनेरिया ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद भारत ने इंग्लैंड को टी-20 और वनडे सीरीज में करारी हार दी. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के रन बनाने से उनका आत्मविश्वास वापस आ गया, जबकि मोहम्मद शमी भी टीम में लौट आए और अपनी गेंदबाजी से आलोचकों को चुप करा दिया. यहां तक ​​कि बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट भी चटकाए.

'भारत के पास बेहतर स्पिनर हैं'

कनेरिया ने भारत के स्पिन अटैक को पाकिस्तान के लिए एक बड़ी चुनौती बताया. उन्होंने कहा कि भारत के पास बेहतर स्पिनर हैं. बाबर आजम बाएं हाथ के स्पिनरों के सामने संघर्ष करते हैं. वे रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का सामना कैसे करेंगे? दूसरी ओर, पाकिस्तान के पास अच्छे स्पिनर नहीं हैं. हमने विराट और अन्य भारतीय बल्लेबाजों को लेग स्पिन के सामने संघर्ष करते देखा है. यह एक बड़ा मैच है, लेकिन पाकिस्तान के पास 23 फरवरी को जीतने का कोई मौका नहीं है.

बाबर आजम की बैटिंग की आलोचना

कनेरिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के पहले मैच में बाबर आजम की बैटिंग की आलोचना की. इस मैच में बाबर ने 90 गेंदों पर 64 रन बनाए, लेकिन जरूरी रन रेट को बनाए रखने में नाकाम रहे, जबकि खुशदिल शाह ने 49 गेंदों पर 69 रनों की आक्रामक पारी खेली. पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने कहा, मैंने देखा है कि जब बाबर को लगता है कि मैच उनकी पहुंच से बाहर है, तो वे व्यक्तिगत रन बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं. उन्होंने जीतने का इरादा नहीं दिखाया, जबकि खुशदिल शाह ने अच्छी पारी खेली. हालांकि हम हार गए, लेकिन उनकी पारी ने कम से कम स्कोर को बेहतर बनाया. बाबर अपने दृष्टिकोण को सही नहीं ठहरा सकते.

'पाकिस्तान को भारत के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ संघर्ष करना पड़ेगा'

कनेरिया ने कहा कि पाकिस्तान को दुबई की धीमी और सूखी पिचों पर जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति के बावजूद भारत के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ संघर्ष करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि शुभमन गिल ने शानदार शतक बनाया. अगर आपके पास इरादा नहीं है, तो भारत के खिलाफ जीतना बहुत मुश्किल होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का पलड़ा भारी

बता दें कि भारत ने बांग्लादेश पर छह विकेट से जीत दर्ज की थी. अब वह चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत की लय जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगा. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे में पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. अब तक दोनों टीमें टूर्नामेंट में 5 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें से 3 बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की, जबकि 2 बार भारत को जीत मिली. वहीं, वनडे में दोनों टीमों के बीच कुल 135 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से पाकिस्तान ने 73 मैच जीत हैं, जबकि भारत को महज 57 मैचों में जीत मिली. वहीं, 5 मैचों की नतीजा नहीं निकल सका.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख