VIDEO: निकोलस पूरन ने पहले फोड़ दिया सिर, फिर दिया ये इनाम; फैन बोला- अगर दोबारा लगे तो...
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज़ निकोलस पूरन के एक तगड़े छक्के से एक फैन के सिर में चोट लग गई. घटना 12 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान हुई. घायल फैन को अस्पताल ले जाया गया. बाद में पूरन ने उस फैन से मुलाकात की, उसका हालचाल जाना और ऑटोग्राफ वाली कैप गिफ्ट की.
लखनऊ सुपर जायंट्स के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ निकोलस पूरन इन दिनों IPL 2025 में छक्कों की ऐसी बारिश कर रहे हैं कि गेंदबाज़ तो दूर, अब फैंस तक घायल हो रहे हैं! जी हां, 12 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में पूरन ने एक ऐसा छक्का जड़ा कि गेंद सीधे स्टैंड में बैठे एक फैन के सिर पर जा लगी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि फैन का सिर फट गया और खून बहने लगा. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. उस मैच में पूरन ने कुल 7 छक्के ठोके और LSG ने बाजी मारी.
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई… असली ड्रामा तो इसके बाद शुरू हुआ! पूरन निकले 'दिलवाले' – फैन को दिया स्पेशल गिफ्ट.पूरन ने दिल जीतने वाला काम किया. दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले इकाना स्टेडियम में उन्होंने उस घायल फैन से मुलाकात की, हालचाल पूछा और तोहफे में अपनी ऑटोग्राफ वाली कैप देकर उसे VIP बना दिया. मतलब, जिसने सिर पर बॉल खाई, उसी को मिला पूरन का सबसे स्पेशल सिग्नेचर गिफ्ट!
फैन बोला- दोबारा लगे तो भी मंज़ूर!
अब उस फैन का क्रेज़ देखिए! भाई साहब ने कहा कि अगर अगली बार भी पूरन का छक्का सीधे सिर पर आकर लगे, तो भी कोई ग़म नहीं! क्योंकि ये छक्के LSG को जीत दिलाते हैं और पूरन हैं दिल से हीरो. वो बोले- 'अब तो मैं दिल्ली वाला मैच भी देखने आ रहा हूं, चाहे हेलमेट पहनना पड़े!' पूरन के इस ज़बरदस्त अंदाज़ ने साबित कर दिया – मैदान पर वो बॉलर को नहीं छोड़ते और मैदान के बाहर फैंस को भी दिल जीतकर घायल कर देते हैं!'





