नीरज चोपड़ा ने जोखिम उठाकर खेला डायमंड लीग फाइनल, अब हुआ खुलासा
नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए एक बहुत बड़ा खुलासा किया है।

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इस साल का अपना आखिरी टूर्नामेंट डायमंड लीग के तौर पर खेला। ब्रसेल्स में हुए डायमंड लीग के फाइनल में नीरज ने 87.86 मीटर का थ्रो किया और वह दूसरे नंबर पर रहे। वह खिताब जीतने से सिर्फ 1 सेंटीमीटर दूर रह गए। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर के थ्रो के साथ बाजी मारी। इस टूर्नामेंट के बाद अब नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए एक बहुत बड़ा खुलासा किया है।
नीरज चोपड़ा ने जोखिम उठाकर खेला डायमंड लीग
नीरज ने खुलासा किया है कि उन्होंने ट्रेनिंग सेशन के दौरान हाथ में लगी चोट के बावजूद डायमंड लीग के फाइनल में हिस्सा लिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘2024 सीजन समाप्त हो गया है तो मैं सालभर में सीखी गई सभी चीजों को देखता हूं जिसमें सुधार, असफलताएं, मानसिकता और बहुत कुछ शामिल है। सोमवार को प्रैक्टिस के दौरान मैं चोटिल हो गया था और एक्स-रे से पता चला कि मेरे बाएं हाथ की (चौथी मेटाकार्पल) हड्डी में फ्रैक्चर है। यह मेरे लिए एक और दर्दनाक चुनौती थी लेकिन अपनी टीम की मदद से मैं ब्रसेल्स में भाग लेने में सफल रहा।'
उम्मीदों पर नहीं उतर सका खरा
नीरज ने आगे लिखा, ‘यह साल का आखिरी टूर्नामेंट था। मैं अपनी ही उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका लेकिन मुझे लगता है कि यह एक ऐसा सीजन था जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा। अब मैं पूरी तरह से फिट होकर वापसी कर खेलने के लिए तैयार हूं। मैं आप सभी को आपके प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। 2024 ने मुझे एक बेहतर एथलीट और इंसान बनाया है। 2025 में मिलते हैं।'
पेरिस ओलंपिक में भी चोट के साथ लिया हिस्सा
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था। उन्होंने चोट के साथ ही पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लिया था। इवेंट के बाद उन्होंने बताया था कि वह ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं। इसके बाद वह मेडिकल एडवाइस के लिए जर्मनी गए थे। उस वक्त खबर आई थी कि अगर जरूरत पड़ी तो नीरज सर्जरी भी करवाएंगे लेकिन उन्होंने मेडिकल टीम से मिलने के बाद डायमंड लीग में खेलने का फैसला किया था।