कुलदीप को टीम में लाएं, बर्मिंघम की पिच होगी मददगार... लीड्स में हार के बाद अज़हरुद्दीन ने दी चेतावनी, कहा- बुमराह पर बोझ कम करें
मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जाना चाहिए ताकि गेंदबाजी में अनुभव बढ़े और बुमराह पर बोझ कम हो. उन्होंने लीड्स टेस्ट में भारत की हार का कारण मध्य क्रम की बल्लेबाज़ी विफलता को बताया और शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर आलोचना करने से मना किया. अज़हर का मानना है कि गिल को अभी और समय और समर्थन मिलना चाहिए.

Mohammad Azharuddin on Kuldeep Yadav: पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया को कुलदीप यादव को शामिल करना चाहिए, ताकि गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव बढ़ाया जा सके और जसप्रीत बुमराह पर अत्यधिक निर्भरता कम की जा सके. लीड्स टेस्ट में भारत की हार के बाद अज़हर ने यह सुझाव दिया, जहां बुमराह ही एकमात्र प्रभावी गेंदबाज साबित हुए.
अजहर ने कहा, "वे बुमराह पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं. यह आसान नहीं है. उन्हें और अनुभवी गेंदबाजों की जरूरत है. कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए." साथ ही उन्होंने बताया कि बर्मिंघम की सूखी पिच कुलदीप को मदद कर सकती है.
क्या हुआ लीड्स टेस्ट में?
भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने शतक जड़ा था. वहीं, दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 364 रन बनाए, जिसमें केएल राहुल और पंत का शतक शामिल है. हालांकि, मध्य और निचले क्रम की नाकामी ने टीम को मजबूत स्कोर खड़ा करने से रोक दिया. नतीजतन, भारत 5 विकेट से मैच हार गया. इस हार के साथ ही भारत पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया.
कप्तान गिल को वक्त दें: अज़हर
शुभमन गिल की कप्तानी पर उठते सवालों को लेकर अज़हर ने कहा कि यह उनकी पहली ही टेस्ट कप्तानी थी. इतनी जल्दी फैसले नहीं लिए जा सकते. उन्हें वक्त और समर्थन मिलना चाहिए. बता दें कि अजहर टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने 47 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की थी, जिसमें से टीम को 14 बार जीत मिली.