Begin typing your search...

मार्नस लाबुशेन पर लग जाएगा बैन? समझिए क्या गलती कर बैठे

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन एक नई और अजीब मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अंपायर से ही बहस कर डाली थी.

मार्नस लाबुशेन पर लग जाएगा बैन? समझिए क्या गलती कर बैठे
X
Marnus Labuschagne
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 11 Sept 2024 9:38 PM

Marnus Labuschagne

ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन पर बैन लगने वाला है. घरेलू क्रिकेट में अंपायर से बहस करने के कारण उन पर एक्शन लिया जा रहा है. लाबुशेन ने शुक्रवार को ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेले गए टी20 मैक्स सेमीफाइनल मैच के दौरान अंपायर से काफी देर तक बहस की थी. इसके बाद उन पर अंपायर के खिलाफ लेवल 2 के अपराध का आरोप लगाया गया है. लाबुशेन को इस सप्ताह ट्रिब्यूनल की सुनवाई का सामना करना पड़ सकता है, जहां उन्हें सस्पेंड किया जा सकता है.

टी20 मैक्स के सेमीफाइनल मुकाबले में रेडलैंड्स टीम की कप्तानी कर रहे मार्नस लाबुशेन ने वैलीज के बल्लेबाज ह्यू वेबगेन को नॉट आउट दिए जाने के फैसले पर आपत्ति जताई थी. इस दौरान अंपायर के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हुई. जिसके चलते लाबुशेन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है.

अंपायर से हो गई थी बहस

यह घटना दूसरी पारी में वैलीज टीम की बल्लेबाजी के दौरान हुई. रेडलैंड्स के कीपर ने ह्यू वेबगेन का कैच लपक लिया था, लेकिन अंपायर ने इसे 'बम्प बॉल' माना और बल्लेबाज को आउट नहीं दिया. इसके बाद मार्नस लाबुशेन ने अपनी नाखुशी दिखाई. उन्होंने अंपायर से काफी देर तक बहस की. इस बीच लाबुशेन से खेल को चलने देने के लिए कहा गया. वहीं रिप्ले में साफ दिख रहा था कि बल्लेबाज वेबगेन आउट थे. लाबुशेन यही नहीं समझ पा रहे थे कि वेबगेन को क्यों आउट नहीं दिया गया. उन्होंने अंपायर से देर तक इस बारे में बात की. अगली गेंद के बाद जब लाबुशेन ने फिर से अंपायर से कुछ कहना चाहा, तो उन्हें दूर जाने के लिए कहा गया.

उस ओवर के बाद अंपायरों ने आपस में बातचीत की, जिससे संकेत हैं कि लाबुशेन को पर कड़ा एक्शन लिया जाने वाला है. हालांकि लाबुशेन ने बहस के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया था. फिर भी उन पर अंपायर के खिलाफ लेवल 2 के अपराध का आरोप लगाया गया है. मामले की सुनवाई इस सप्ताह होनी है. ये मानकर चला जा रहा है कि लाबुशेन का बैन से बचना मुश्किल है.

हालांकि राहत की बात ये है कि लाबुशेन के इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर पाबंदी नहीं लगाई जाएगी. क्योंकि आचरण आयुक्त के पास उन्हें इंटरनेशनल मैचों से सस्पेंड करने का अधिकार नहीं है. यानी ट्रिब्यूनल की सुनवाई के फैसले का लाबुशेन के इंटरनेशनल करियर पर असर नहीं होगा. दाएं हाथ के बल्लेबाज लाबुशेन को कुछ ही दिनों में वनडे सीरीज खेलने इंग्लैंड जाना है.

लाबुशेन को घरेलू क्रिकेट से बैन किया जा सकता है. ऐसे में वह शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे. लाबुशेन को इसी साल 2024-25 सीजन के लिए क्वींसलैंड का कप्तान बनाया गया था.

अगला लेख