Begin typing your search...

KL राहुल ने अपनी पुरानी टीम के आगे दिखाया बल्ले का दम, लखनऊ में दिल्ली कैपिटल का जलवा

भारतीय क्रिकेट के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में इतिहास रच दिया है. मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए राहुल ने आईपीएल में सबसे तेज़ 5000 रन बनाने का नया कीर्तिमान बना दिया.

KL राहुल ने अपनी पुरानी टीम के आगे दिखाया बल्ले का दम, लखनऊ में दिल्ली कैपिटल का जलवा
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 22 April 2025 11:47 PM IST

-भारतीय क्रिकेट के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में इतिहास रच दिया है. मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए राहुल ने आईपीएल में सबसे तेज़ 5000 रन बनाने का नया कीर्तिमान बना दिया.

इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें सिर्फ 51 रनों की जरूरत थी, जो उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर पूरा किया. राहुल ने 130वीं पारी में यह आंकड़ा छुआ, और इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया, जिन्होंने 135 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

केएल राहुल ने किया ये कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें पिछले साल 14 करोड़ की भारी भरकम रकम में अपनी टीम में शामिल किया था और अब राहुल ने इस भरोसे को ऐतिहासिक अंदाज़ में सही साबित कर दिखाया है. 5000 रन पूरे करते ही वह आईपीएल इतिहास के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों की लिस्ट में और ऊपर पहुंच गए हैं.

कैसा रहा लखनऊ टीम का प्रदर्शन?

आईपीएल 2025 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज ज़बरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. लखनऊ की ओर से एडेन मार्करम ने 33 गेंदों में 52 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली, जबकि मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 45 रन बनाए. दोनों ने मिलकर पहले 10 ओवरों में 87 रन की मजबूत ओपनिंग पार्टनरशिप की.

हालांकि इसके बाद लखनऊ की पारी लड़खड़ा गई. तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार (4/33) ने 14वें ओवर में अब्दुल समद और मिचेल मार्श को आउट कर मैच का रुख बदल दिया. अंत में आयुष बदोनी ने 21 गेंदों पर 36 रन बनाते हुए आखिरी ओवर में तीन शानदार चौके लगाए और टीम के स्कोर को थोड़ा सम्मानजनक बना दिया.

दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया, जहां दुष्मंथा चमीरा को मोहित शर्मा की जगह मौका मिला. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोई बदलाव नहीं किया और वही टीम मैदान में उतरी.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI-

लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव.

दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्राज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार.

आईपीएल 2025
अगला लेख