GT के खिलाफ लखनऊ की घमाकेदार जीत से गदगद हुए गोयनका, किस खिलाड़ी को बताया ' LSG फैमिली का न्यू मेम्बर'?
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराकर जोरदार जीत दर्ज की, जिसमें मिशेल मार्श ने शानदार शतक लगाया और विलियम ओ'रूर्क ने 3 विकेट झटके. टीम के मालिक संजीव गोयनका ने ओ'रूर्क को 'LSG परिवार का नया सदस्य' कहते हुए सराहा. GT ने इस मैच में कैंसर जागरूकता के लिए लैवेंडर जर्सी पहनी, जिसकी गोयनका ने प्रशंसा की. हालांकि जीत के बावजूद LSG प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गई.
IPL 2025 GT Vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 64वें मुकाबले में 23 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 33 रनों से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की. इस जीत में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने 64 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली, जो उनका पहला IPL शतक था. इस प्रदर्शन की बदौलत LSG ने 235/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में GT की टीम 202/9 तक ही पहुंच सकी. LSG के मालिक संजीव गोयनका ने इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर टीम को बधाई दी और न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ विलियम ओ'रूर्क को 'LSG परिवार का नया सदस्य' कहकर सराहा, जिन्होंने 3 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
संजीव गोयनका ने कहा, 'लखनऊ और पंत को जीत की राह पर लौटने के लिए ढेरों बधाई! शानदार प्रदर्शन, खासकर विलियम ओ'रूर्क के लिए, जिन्होंने सुपर जायंट्स परिवार में शानदार अंदाज़ में एंट्री ली. गुजरात टाइटंस द्वारा कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए लैवेंडर जर्सी पहनने की परंपरा को जारी रखना एक प्रेरणादायक पहल है. यह दिखाता है कि खेल न केवल मनोरंजन है, बल्कि समाज को जोड़ने और बड़े उद्देश्यों के लिए प्रेरित करने की ताकत भी रखता है.
"हम कुछ अवसरों को भुनाने में चूक गए"
हालांकि, कप्तान ऋषभ पंत ने स्वीकार किया कि टीम की असंगत प्रदर्शन और चोटों के कारण वे प्लेऑफ़ में जगह नहीं बना सके. उन्होंने कहा, "हमने कई मौकों पर अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन कुछ अवसरों को भुनाने में चूक गए."
'फील्डिंग में हम थोड़ा पीछे रह गए'
पंत ने कहा कि पूरी बल्लेबाजी इकाई ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फील्डिंग में हम थोड़ा पीछे रह गए. उन्होंने कहा कि हम बहाने नहीं बना सकते, बस सीखना चाहता हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं.
LSG प्लेऑफ की दौड़ से बाहर
इस मैच में GT ने कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लैवेंडर रंग की जर्सी पहनी, जिसे गोयनका ने एक प्रेरणादायक पहल बताते हुए सराहा. इस जीत के बावजूद LSG प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गई, लेकिन यह प्रदर्शन टीम के लिए एक सकारात्मक संकेत है.





