IPL 2025 : LSG ने GT को 33 रन से हराया, आयुष बडोनी ने अंतिम ओवर में चटकाए 2 विकेट
IPL 2025 के 64वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया. इससे पहले, लखनऊ ने गुजरात के सामने जीत के लिए 236 रन का लक्ष्य रखा था. सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगाया. वहीं, निकोलस पूरन ने भी तूफानी अर्धशतक लगाया. ऋषभ पंत और एडेन मार्करम ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की.

IPL 2025 GT Vs LSG Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 64वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया. यह लखनऊ की गुजरात के खिलाफ लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले, लखनऊ ने गुजरात के सामने जीत के लिए 236 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में गुजरात की टीम शाहरुख खान के अर्धशतक के बावजूद ९ विकेट के नुकसान पर 202 रन ही बना सकी. लखनऊ की ओर से विलियम ओ रूर्के ने शानदार गेंदबाजी की.
गुजरात की तरफ से शाहरुख खान ने 29 गेंद पर 57 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 5 चौके शामिल रहे. उनके अलावा, साई सुदर्शन ने 21, शुभमन गिल ने 35, जोस बटलर ने 33 और शेरफेन रदरफोर्ड ने 38, राहुल तेवतिया ने 2, अरशद खान और साई किशोर ने 1-1, जबकि कगिसो रबाडा ने 2 रन बनाए. राशिद खान 4 रन बनाकर नाबाद रहे.
विलियम ओरूर्के ने चटकाए 3 विकेट
लखनऊ की ओर से विलियम ओ रूर्के ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, आयुष बडोनी ने 20वां ओवर फेंकते हुए महज 4 रन देकर 2 विकेट चटकाए. आवेश खान को 2, जबकि शाहबाज अहमद और आकाश सिंह को 1-1 विकेट मिला.
मिचेल मार्श ने लगाई आईपीएल में पहली सेंचुरी
इससे पहले, लखनऊ के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगाया. वहीं, निकोलस पूरन ने भी तूफानी अर्धशतक लगाया. ऋषभ पंत और एडेन मार्करम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. मार्श ने 64 गेंद में 117 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के और 10 चौके शामिल हैं. वहीं, पूरन ने 27 गेंद में 5 छक्के और 4 चौके लगाते हुए नाबाद 56 रन बनाए.
पंत ने 6 गेंद में बनाए 16 रन
पंत का भी बल्ला इस मैच में जमकर चला. उन्होंने 6 गेंद की छोटी पारी में 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 16 रन बनाए. मार्करम ने 25 गेंद में 2 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 36 रन बनाए.
सिराज-अरशद को 1-1 विकेट
गुजरात की ओर से आर साई किशोर और अरशद खान को 1-1 विकेट मिला. राशिद खान काफी महंगे रहे. उन्होंने 2 ओवर में 18 की इकॉनमी से 36 रन दिए.