RCB में खेलने को तैयार केएल राहुल? वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी
भारतीय क्रिकेट में इस वक्त राहुल की स्थिति कुछ ऐसी ही है जहां उनके किसी भी टीम में होने पर सवाल और बहस खड़ी हो जाती है।

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इस वक्त चेन्नई में टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटे हैं लेकिन इन सबके बीच इंडियन प्रीमियर लीग में उनके भविष्य को लेकर सवाल बरकरार है। लगातार 3 सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने वाले राहुल अगले सीजन में भी क्या फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहेंगे, यह सवाल हर किसी की जुबान पर है। ऐसे वक्त में उनके अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में लौटने की अटकलें भी तेज हैं और अब खुद राहुल ने इसको लेकर बड़ा इशारा देकर सनसनी फैला दी है। राहुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बेंगलुरु में फिर से लौटने की उम्मीद जताई है।
प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने पर हल्ला
भारतीय क्रिकेट में इस वक्त राहुल की स्थिति कुछ ऐसी ही है जहां उनके किसी भी टीम में होने पर सवाल और बहस खड़ी हो जाती है। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उनके सिलेक्शन और फिर प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर काफी हो-हल्ला मचा। पहले टेस्ट के लिए तो उन्हें जगह मिल गई और प्लेइंग 11 में भी उनके आने की पूरी संभावना है लेकिन यह हर किसी को रास नहीं आया। इसी तरह आईपीएल में भी पिछले सीजन के प्रदर्शन, कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही मोर्चों पर वह नाकाम ही साबित हुए थे।
राहुल ने दिया RCB में लौटने का हिंट
अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले राहुल के फ्रेंचाइजी बदलने की अटकलें लगाई जा रही हैं और अब एक वीडियो में उन्होंने RCB में वापस आने के संकेत दिए हैं। इस वीडियो में एक फैन ने राहुल से कहा कि वह RCB को पसंद करता है और राहुल को फिर से इस फ्रेंचाइजी में वापस देखना चाहता है। इस पर राहुल ने पहली बार में कुछ नहीं कहा। फैन ने इसके बाद राहुल से कहा कि वह उनको कुछ भी साफ बोलने के लिए नहीं कह रहा है लेकिन वह फिर से RCB में उन्हें दमदार प्रदर्शन करते देखना चाहता है। इस बार राहुल ने भी हिंट देते हुए बस ‘उम्मीद करते हैं’ कहा।
गोयनका ने नहीं किया कोई वादा
राहुल का इतना सा कहना भर था कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया और एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म हो गया। वैसे भी राहुल के लिए लखनऊ के दरवाजे बंद होते दिख रहे हैं। आईपीएल 2024 में उनकी नाकामी ने सिर्फ फैंस को ही नहीं बल्कि टीम के मालिक संजीव गोयनका को भी नाखुश कर दिया था। एक मैच में करारी हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका ने बीच मैदान में दर्जनों कैमरों के सामने अपनी नाखुशी जाहिर की थी। फिर पिछले महीने ही राहुल ने कोलकाता में गोयनका के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी और फ्रेंचाइजी में ही बने रहने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन एक दिन बाद गोयनका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल के भविष्य पर कुछ भी वादा करने से इनकार कर दिया और बस इतना कहा कि राहुल परिवार की तरह हैं।