शतक की जल्दबाजी में गया पंत का विकेट... केएल राहुल ने मानी अपनी गलती, कहा- ऋषभ भी बोर्ड पर अपना नाम लिखवा सकते थे

KL Rahul on Rishabh Pant run out: लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल का शानदार शतक उन्हें एक बार फिर प्रतिष्ठित ऑनर्स बोर्ड पर जगह दिला गया, लेकिन यह पल पूरी तरह खुशी का नहीं रहा. तीसरे दिन लंच से ठीक पहले राहुल की पर्सनल माइलस्टोन की चाह ने उनके जोड़ीदार ऋषभ पंत के रनआउट में भूमिका निभाई. यह बात खुद राहुल ने मानी.
राहुल और पंत के बीच 141 रनों की साझेदारी टीम इंडिया के लिए मजबूत नींव साबित हुई थी, लेकिन लंच से पहले के अंतिम ओवर में जब राहुल 98 पर थे, उन्होंने पंत से एक रन के लिए कॉल की. पंत ने थोड़ी देर से प्रतिक्रिया दी, और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के सीधे थ्रो पर वो रनआउट हो गए.
“मुझे अफसोस है”
राहुल ने मैच के बाद कहा, “हमने चर्चा की थी कि शायद मैं बशीर के ओवर में लंच से पहले 100 तक पहुंच सकता हूं. पहली गेंद मैंने खेली, लेकिन फील्डर के हाथ में चली गई, फिर कोई बातचीत नहीं हुई. शायद पंत को लगा कि मुझे सिंगल दे देना चाहिए. मुझे अफसोस है क्योंकि वो शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे.”
“ऋषभ का नाम भी ऑनर्स बोर्ड पर हो सकता था”
राहुल ने लंच के बाद अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा किया, लेकिन जल्द ही आउट हो गए. उन्होंने कहा, “ऋषभ का नाम भी ऑनर्स बोर्ड पर हो सकता था. वो बहुत सॉलिड बैटिंग कर रहे थे, जो उनके साथ आमतौर पर नहीं जोड़ा जाता. हम दोनों टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचा सकते थे.”
“मैं उनके साथ बल्लेबाज़ी का आनंद लेता हूं”
राहुल ने पंत की आक्रामक शैली की सराहना करते हुए कहा, “मैं उनके साथ बल्लेबाज़ी का आनंद लेता हूं. कई बार चाहता हूं कि मैं भी उनके जैसे शॉट्स खेल सकूं, लेकिन वो सिर्फ एक सपना रह जाता है.”
केएल राहुल ने लॉर्ड्स में लगाया शानदार शतक
केएल राहुल ने लॉर्ड्स में शानदार शतक लगाया, लेकिन लंच से पहले ऋषभ पंत के रनआउट को लेकर उन्होंने अफसोस जताया. राहुल ने माना कि वह व्यक्तिगत माइलस्टोन की जल्दी में थे और दोनों के बीच कम्युनिकेशन की कमी के कारण पंत का रनआउट हुआ. 74 रन पर खेल रहे पंत भी ऑनर्स बोर्ड पर जगह बना सकते थे, लेकिन उनकी पारी वहीं खत्म हो गई. राहुल ने पंत की बल्लेबाज़ी की जमकर तारीफ की और दोनों के बीच हुई 141 रन की साझेदारी को टीम इंडिया के लिए मजबूत आधार बताया.
तीसरे दिन का खेल भारत और इंग्लैंड दोनों के पहली पारी के स्कोर 387 रन पर खत्म हुआ, जिससे मुकाबला पूरी तरह बराबरी पर आ गया. हालांकि, मैच के चौथे दिन मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को शुरुआती दो झटके देते हुए बैकफुट पर धकेल दिया है.