KKR ने वेंकटेश अय्यर पर लगाया बड़ा दांव, 23.75 करोड़ में टीम में किया शामिल, बने तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी
KKR bought Venkatesh Iyer : आईपीएल 2025 की यह मेगा ऑक्शन न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचान दिलाने वाली रही बल्कि टीमों की रणनीतिक मजबूती और भविष्य की योजना को भी दर्शाती है. अब देखने वाली बात होगी कि वेंकटेश अय्यर अपनी इस बड़ी कीमत को कैसे सही ठहराते हैं और केकेआर को कितनी सफलता दिलाते हैं.

KKR bought Venkatesh Iyer: आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाई गई, जिसमें वेंकटेश अय्यर का नाम सबसे चर्चित रहा. ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में अपनी टीम में शामिल किया. इस कीमत के साथ वह इस सीजन के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.
पहले रिलीज, अब मोटी रकम में वापसी
वेंकटेश अय्यर 2024 सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे, लेकिन टीम ने उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. उम्मीद थी कि अय्यर को दोबारा खरीदने के लिए केकेआर कोशिश करेगी, लेकिन इतनी बड़ी बोली लगाई जाएगी, यह किसी ने नहीं सोचा था. अय्यर की टीम में वापसी ने फैंस को काफी उत्साहित कर दिया है.
अन्य खिलाड़ियों पर भी लगी बोली
इस ऑक्शन में कई नामचीन खिलाड़ियों को लेकर अलग-अलग टीमों ने अपनी रणनीति के अनुसार दांव लगाए. न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि एडन मार्करम को लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में लिया. राहुल त्रिपाठी को चेन्नई ने 3.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
5 खिलाड़ियों पर खर्च हुए 100 करोड़ रुपये
इस ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत बने, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ रुपये की कीमत के साथ दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. वेंकटेश अय्यर ने 23.75 करोड़ रुपये में तीसरा स्थान हासिल किया. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी 18-18 करोड़ रुपये में खरीदा गया.
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के टॉप 5 महंगे खिलाड़ी
ऋषभ पंत (लखनऊ सुपर जायंट्स) - 27 करोड़ रुपये
श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स) - 26.75 करोड़ रुपये
वेंकटेश अय्यर (कोलकाता नाइट राइडर्स) - 23.75 करोड़ रुपये
अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स) - 18 करोड़ रुपये
युजवेंद्र चहल (पंजाब किंग्स) - 18 करोड़ रुपये