Begin typing your search...

बुमराह 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बने

भारत-बांग्लादेश के बीच चेन्नई में चल रहे टेस्ट मैच का शुक्रवार को दूसरा दिन रहा। गेंदबाजी करनी उतरी भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम को दिन में तारे दिखा दिए।

बुमराह 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बने
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 20 Sept 2024 6:55 PM IST

भारत-बांग्लादेश के बीच चेन्नई में चल रहे टेस्ट मैच का शुक्रवार को दूसरा दिन रहा। गुरुवार को पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए थे लेकिन दूसरे दिन भारतीय टीम फर्स्ट सेशन से पहले 376 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद गेंदबाजी करनी उतरी भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम को दिन में तारे दिखा दिए।

अच्‍छी नहीं रही बांग्‍लादेश की शुरुआत

भारत के खिलाफ बांग्लादेश की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। टीम ने 40 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में विपक्षी टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद विकटों की लाइन लग गई। आकाश दीप ने पारी के 9वें ओवर यानी लंच से ठीक पहले वाले ओवर में लगातार 2 गेंद पर जाकिर हसन और मोमिनुल हक को आउट किया और बांग्लादेश को घुटनों पर ला दिया।

जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट

जसप्रीत बुमराह शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। उन्‍होंने 3 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। बुमराह ने सबसे पहले शादमान इस्लाम (6 गेंदों पर 2 रन) को आउट किया। बाद में 13वें ओवर में मुशफिकुर रहमान को अपना शिकार बनाया जिन्होंने 14 गेंदों पर 8 रन ही बनाए। इसके बाद बुमराह ने फिर हसन महमूद (22 गेंदों पर 9 रन) को आउट किया जिसका कैच विराट कोहली ने स्लिप में लपका।

भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट (टेस्ट+वनडे+टी20अंतरराष्ट्रीय)

कपिल देव- 687 विकेट (448 पारी)

जहीर खान- 597 विकेट (373 पारी)

जवागल श्रीनाथ- 551 विकेट (348 पारी)

मोहम्मद शमी- 448 विकेट (245 पारी)

इशांत शर्मा- 434 विकेट (280 पारी)

जसप्रीत बुमराह- 400 विकेट (227 पारी)

भारत-बांग्‍लादेश मैच का हाल

खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पारी को 339 रन से आगे बढ़ाया था। टीम इंडिया के हाथों में 4 विकेट थे लेकिन 376 रन तक पहुंचने में उसने अपने सभी विकेट गंवा दिए। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और बांग्लादेश की पहली पारी 149 रनों पर ढेर कर दी। जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा और आकाश दीप ने 2-2 विकेट हासिल किए। दूसरी ओर दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए और अपनी बढ़त 308 रनों की कर ली। अब खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया की नजर एक बड़े स्कोर पर रहेगी।

अगला लेख