Begin typing your search...

जय शाह ने नई एनसीए का किया उद्घाटन, इन हाईटेक सुविधाओं से है लैस

बीसीसीआई ने इसका नाम भी बदल दिया है। अब यह 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' के नाम से जाना जाएगा। नई एनसीए वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस होगी।

जय शाह ने नई एनसीए का किया उद्घाटन, इन हाईटेक सुविधाओं से है लैस
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 29 Sept 2024 8:06 PM

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी के साथ मिलकर बेंगलुरु में नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) का उद्घाटन कर दिया है। बीसीसीआई ने इसका नाम भी बदल दिया है। अब यह 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' के नाम से जाना जाएगा। नई एनसीए वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस होगी। इससे पहले एनसीए को चिन्नास्वामी स्टेडियम से ऑपरेट किया जाता था जिसे साल 2000 में बनाया गया था। अब इसे केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल स्टेडियम के पास शिफ्ट कर दिया गया है। उद्घाटन के दौरान बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, एनसीएस के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण, टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी भी मौजूद रहे।

नई एनसीए में क्या खास?

एनसीए में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए भी हर तरह की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। यह 40 एकड़ में फैला हुआ जहां 3 मैदान और कुल 86 पिच तैयार किए गए हैं। तीनों ग्राउंड्स को इंग्लिश काउंटी ग्राउंड्स के तर्ज पर डिजाइन किया गया है। इनमें से 45 पिच आउटडोर प्रैक्टिस के लिए होंगी। यहां एक ही वक्त पर कई खिलाड़ी अभ्यास कर सकते हैं।

दूसरे देशों जैसी परिस्थितियों का रखा गया ध्‍यान

इन पिचों को बनाने में भारतीय कंडीशन के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी परिस्थितियों का भी ध्यान रखा गया है। इससे भारतीय खिलाड़ी विदेशी दौरे पर जाने से पहले भारत में ही तैयारी कर सकेंगे। नई वाली एनसीए में इंडोर प्रैक्टिस की सुविधा की व्यवस्था की गई है ताकि बारिश होने पर प्रैक्टिस करने में कोई बाधा न आए।

रिहैब की मॉडर्न सुविधा

प्रैक्टिस के साथ ही खिलाड़ियों के रिफ्रेशमेंट, रिहैब और ट्रेनिंग के लिए भी कई सुविधाएं तैयार की गई हैं। दरअसल, बीसीसीआई ने एक ओलंपिक साइज का स्विमिंग पूल बनाया है जिसमें खिलाड़ी खुद को रिफ्रेश कर सकें। इसके अलावा खिलाड़ियों की रिहैबिलिटेशन के लिए स्पोर्ट्स साइंस फैसिलिटी और मॉडर्न ट्रेनिंग की सुविधाएं हैं जिससे इंजरी मैनेजमेंट में मदद मिलेगी। एनसीए में खिलाड़ियों के रहने के लिए अच्छी सुविधाओं वाले 70 कमरे भी तैयार किए गए हैं। यहां क्रिकेट के अलावा दूसरे खेलों की ट्रेनिंग की भी सुविधा है यानी ओलंपिक और एशियन गेम्स जैसे बड़े इवेंट्स की भी तैयारी हो सकेगी।

अगला लेख