IPL 2025 SRH Vs LSG: शार्दुल ठाकुर का 'चौका', IPL में पूरे किए 100 विकेट; अनिकेत वर्मा ने जड़े 5 छक्के
IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में हैदराबाद ने लखनऊ के सामने जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य रखा है. ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. वहीं, अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों पर 5 छक्के जड़ते हुए 36 रन बना डाले. लखनऊ की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट चटकाए. इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए.

IPL 2025 SRH VS LSG Match: इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य रखा. सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. वहीं, लखनऊ की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए.
हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए. हेड ने 28 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए. वहीं, अभिषेक शर्मा 6 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए. पिछले मैच में शतक ज़ड़ने वाले ईशान किशन अपना खाता भी नहीं खोल सके.
अनिकेत वर्मा ने महज 13 गेंदों पर बनाए 36 रन
अनिकेत वर्मा ने महज 13 गेंदों पर 36 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 276.92 का रहा. उनके अलावा, नीतीश कुमार रेड्डी ने 32, हेनरिक क्लासेन ने 36, अभिनव मनोहर ने 2 और मोहम्मद शमी ने 1 रन बनाए. हर्षल पटेल 12 और सिमरजीत सिंह 3 रन बनाकर नाबाद रहे.
शार्दुल ठाकुर के चंगुल में फंसे अभिषेक और किशन
शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उन्होंने अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, अभिनव मनोहर और मोहम्मद शमी के विकेट चटकाए. उनके अलावा, आवेश खान, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव को एक-एक विकेट मिला. शार्दुल ने इसके साथ ही, आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए.